CM भूपेश बघेल ने कहा- 'अमरकंटक छत्तीसगढ़ में होता तो...हम बेहतर तरीके से कर पाते विकास' | CM Bhupesh Baghel said- 'If Amarkantak was in Chhattisgarh,

CM भूपेश बघेल ने कहा- ‘अमरकंटक छत्तीसगढ़ में होता तो…हम बेहतर तरीके से कर पाते विकास’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अमरकंटक पहुंचकर कल्याण बाबा आश्रम में तपस्वी बाबा कल्याण दास से आशीर्वाद लिया।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : September 1, 2021/7:58 pm IST

अमरकंटक।Bhupesh Baghel in Amarkantak :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अमरकंटक पहुंचकर कल्याण बाबा आश्रम में तपस्वी बाबा कल्याण दास से आशीर्वाद लिया। इस दौरान CM भूपेश बघेल ने कहा कि अमरकंटक छत्तीसगढ़ में होता तो और भी बेहतर होता। हम और भी बेहतर तरीके से यहां का विकास कर पाते।

ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग सत्र आठ : करीब 48 करोड़ रूपये में बिके 190 से अधिक खिलाड़ी

Bhupesh Baghel in Amarkantak : इसके पहले CM भूपेश बघेल नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, सोनमुडा और कल्याण आश्रम का दौरा करने के बाद सीएम अमरकंटक में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए जिला सहायक पेंशन अधिकारी, लोकायुक्त ने 19 हजार लेते रंगे हाथो पकड़ा

कल अमरकंटक दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, राजमेरगढ़ में प्रस्तावित विकासकार्यों का लेंगे जायजा

 
Flowers