CM Bhupesh Baghel
रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्रम विभाग’ द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना’ के तहत 50 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी एक लाख रुपए का चेक वितरित किया।
ये भी पढ़ें: मई में एफडीआई बढ़कर 12.1 अरब डॉलर हुआ: गोयल
यह सभी लाभार्थी श्रमिक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, रायपुर में पंजीकृत थे उनके उत्तराधिकारियों को एक लाख रुपए राशि का चेक दिया गया है। इस दौरान श्रमिकों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया।
ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त समिति ने यूसीबी के लिए चार स्तरीय संरचना का सुझाव दिया
इस दौरान श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, ‘छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ,सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के सचिव, मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: काबुल में हवाई मार्ग से लोगों की वापसी का काम तेजी से जारी, खतरा बरकरार