CM Bhupesh Baghel announced to give Rs 5 lakh to respected litterateurs : रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजा रोहण किया। इसके बाद बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए स्वतंत्रा दिवस की बधाई और शुभकमनाएं दी।
अपने संबोधन के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने संविदा कर्मचारियों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के साहित्यिक वातावरण को और भी सुदृढ़ करने के लिये साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में ‘‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’’ दिये जाने की घोषणा की।
CM Bhupesh Baghel announced to give Rs 5 lakh to respected litterateurs : पहला – छत्तीसगढ़ी एवं अन्य बोली जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गये साहित्य के लिये।
दूसरा – हिंदी में लिखे गये पद्य के लिये।
तीसरा – हिंदी में लिखे गये गद्य के लिये यह सम्मान दिया जायेगा।
हर श्रेणी में सम्मानित साहित्यकारों को 5 लाख रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
2 hours ago