Claims on Omicron Corona will increase men's concern .. for the first time intimidating study about the variant

Omicron कोरोना पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता.. वैरिएंट को लेकर पहली बार आई डराने वाली स्टडी

Claims on Omicron Corona will increase men's concern .. for the first time intimidating study about the variant

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:54 PM IST
,
Published Date: December 21, 2021 11:19 am IST

Omicron: नई दिल्ली। ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी ओमिक्रॉन से पहली मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में ओमिक्रॉन के अब तक 170 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका से मिले शुरुआती डेटा में माना जा रहा था कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है। हालांकि, एक नई स्टडी इस दावे को खारिज करती है। UK की स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा से कम खतरनाक नहीं है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ओमिक्रॉन पर UK की नई स्टडी- ये स्टडी इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने की है। इसमें ओमिक्रॉन से संक्रमित 11,329 लोगों की तुलना कोरोना के अन्य वैरिएंट से संक्रमित 200,000 लोगों से गई। स्टडी में कहा गया है, ‘इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर है।’ ये तुलना मरीजों के लक्षणों और अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या के आधार पर की गई है।

पढ़ें- पत्नी के नाम से खुलवाएं ये विशेष अकाउंट, हर महीने मिलेंगे 44,793 रुपए.. विस्तार से जानिए इसके बारे में

ओमिक्रॉन पर वैक्सीन का असर- स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन के लक्षण वाले मरीजों पर UK में उपलब्ध वैक्सीन की दो डोज के बाद 0% से 20% और बूस्टर डोज के बाद 55% से 80% तक असर देखा गया है। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन से री-इंफेक्शन होने का खतरा 5.4 गुना अधिक है। हेल्थकेयर वर्कर्स के अनुसार SARS-CoV-2 के पहले वैरिएंट में 6 महीने में दूसरी बार संक्रमण होने से 85% तक सुरक्षा मिलती थी। शोधकर्ताओं का कहना है कि ‘ओमिक्रॉन से री-इंफेक्शन के खिलाफ सुरक्षा 19% तक कम हो गई है।

पढ़ें- प्रदेश को मिलेंगे 13 नए IAS और 11 IPS, अफसरों को प्रमोट करने की मिली हरी झंडी

स्पर्म काउंट पर भी असर- शोधकर्ताओं ने पाया है कि COVID-19 से ठीक के बाद कुछ लोगों के लिए स्पर्म क्वालिटी महीनों तक खराब रहती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि सीमेन खुद में संक्रामक नहीं था। 35 पुरुषों पर की गई स्टडी में पाया गया कि कोरोना से ठीक होने के एक महीने बाद इनकी स्पर्म गतिशीलता 60 फीसदी और स्पर्म काउंट 37% तक घट गई।

पढ़ें- भारत ने पंजाब में तैनात किया S-400.. पाकिस्तान-चीन की बढ़ी बेचैनी.. परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

ये स्टडी फर्टिलिटी एंड स्टेरिलिटी में छपी है। COVID-19 संक्रमण की गंभीरता और स्पर्म की विशेषताओं में कोई संबंध नहीं पाया गया। शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रेंग्नेंसी की इच्छा रखने वाले कपल्स को ये चेतावनी दी जानी चाहिए कि COVID-19 संक्रमण के बाद स्पर्म की गुणवत्ता कम हो सकती है।

पढ़ें- रात के अंधेरे में उमर रियाज की गोद में बैठकर रश्मि देसाई करने लगी ये काम.. राखी सावंत बोलीं- ‘लव लपाटा चल रहा’

 

 
Flowers