Cinema halls and multiplexes will open with 100% capacity in Bilaspur too, see the guidelines before going to the theater

बिलासपुर में भी 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉ़ल और मल्टीप्लेक्स, थिएटर जाने से पहले देख लें गाइडलाइन

Cinema halls and multiplexes will open with 100% capacity in Bilaspur too, see the guidelines before going to the theater

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 10, 2021 10:57 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर में भी 100 फीसदी क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर खुलेंगे। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

पढ़ें- भारत का बढ़ा मान, Covishield और Covaxin को 96 देशों ने दी मान्यताभारत का बढ़ा मान, Covishield और Covaxin को 96 देशों ने दी मान्यता 

वहीं इंटरवल की टाइमिंग बढ़ेगी। स्टाफ का टीकाकरण भी जरूरी रखा गया है। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

पढ़ें- अब जानवरों पर कोरोना का खतरा, सिंगापुर चिड़ियाघर में 4 शेर कोरोना संक्रमित, शेरों में खांसने, छींकने के थे लक्षण, जांच में निकले पॉजिटिव

बता दें कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन के साथ प्रदेश में 100 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉ़ल और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है।

पढ़ें- कश्मीर में टारगेट किलिंग पर सरकार का बड़ा एक्शन, घाटी में भेजे गए 5500 अतिरिक्त जवान

आज से सारे सिनेमा हॉल खुल जाएंगे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers