CID investigation for samosa

CID investigation for samosas: इस राज्य में समोसे और केक को लेकर मचा सियासी बवाल, CID जांच तक पहुंची बात, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 12:08 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 11:49 am IST

शिमला: CID investigation for samosas हिमाचल प्रदेश में समोसे और केक को लेकर सियासत गर्मा गई है। अब ये मामला CID जांच तक पहुंच गया है। यहां सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए लाए गए समोसे और केक को किसी की गलती से सीएम के स्टाफ को परोस दिए गए। मामला 21 अक्टूबर का है। दरअसल, 21 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के लिए सीएम सीआईडी मुख्यालय गए थे। जहां सीएम की जगह गलती से सीएम के स्टाफ को परोस दिया गया। अब CID ने की इसकी जांच शुरू कर दी है। CID के एक अधिकारी ने टिप्पणी की है कि समन्वय की कमी के कारण ऐसा हुआ है। वीवीआईपी के लिए लाए समोसे और केक खाने का कृत्य ‘सरकार और CID विरोधी’ है।

Read More: Friday Rashifal 08 November : आज ये राशियां होगी मालामाल.. बन जाएंगे सभी बिगड़े काम, बनेगा यात्रा का योग 

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुक्खू सीआईडी मुख्यालय का दौरा किया था। इस दौरान लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक मंगाए गए थे। लेकिन, ये नाश्ते सीएम की जगह उनकी सुरक्षा टीम को परोस दिए गए। डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी ने इस गड़बड़ी की जांच की। रिपोर्ट के अनुसार, आईजी रैंक के एक अधिकारी ने एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को सीएम के लिए नाश्ता खरीदने का निर्देश दिया। फिर एसआई ने एक सहायक एसआई (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को होटल से नाश्ता लाने का काम सौंपा। उन्होंने तीन सीलबंद डिब्बे में नाश्ते लाए और एसआई को इसके बारे में बताया।

Read More: MP News : वनाधिकार अधिनियम और पेसा कानून को लेकर टास्क फोर्स का गठन, सीएम ने दिया ये बड़ा बयान 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में सलाह ली कि क्या ये स्नैक्स मुख्यमंत्री के लिए थे। उन्हें बताया गया कि ये आइटम उनके लिए बनाए गए मेनू का हिस्सा नहीं थे, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई। जांच में पता चला कि सिर्फ एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे खास तौर पर सीएम सुक्खू के लिए थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो