रायपुरः CG MLA Salary Hike छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में आज एक विधेयक पारित किया गया है। जिसमें प्रदेश विधायकों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में सभी माननीयों के वेतन बढ़ाने वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
CG MLA Salary Hike इस बढ़ोतरी के बाद विधायकों को अब ज्यादा रकम का भुगतान किया जाएगा। विधायकों को एक हजार की जगह अब 2 हजार रुपए का दैनिक भत्ता मिलेगा। विधानसभा में ये संशोधन विधेयक पारित हुआ है।
आपको बता दें कि विधायकों के दैनिक भत्ते को लेकर विधानसभा में एक संशोधन विधेयक पारित करने की तैयारी चल रही थी। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वा ली थी। इसे लेकर डॉक्टर रमन सिंह ने बताया था कि कि 20 दिसंबर तक चलने वाली सदन की कार्रवाई में कई तरह की सरकारी काम और चर्चाएं होंगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी 19 दिसंबर 2024 को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन पारित किए गए एक विधेयक के माध्यम से की गई।
विधायकों का दैनिक भत्ता एक हजार रुपये से बढ़ाकर अब 2 हजार रुपये कर दिया गया है।
हां, यह विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
यह वेतन वृद्धि वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान पारित हुई है और इसके प्रभावी होने का मतलब है कि भविष्य में विधायकों को यह बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
हां, इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के समय मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने अपनी सैलरी बढ़वाई थी।