provide helicopter ride to top 10th-12th students: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें हेलीकॉप्टर राइड कराएगी। बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।
10वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सरकार हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 5, 2022
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश रवाना
बता दें कि आज सुबह से ही सीएम अधिकारियों के साथ जिले की विकास योजनाओं को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं। राजधानी से पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने जिले वासियों की सहूलियत के लिये संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: 6वें माले से कूदकर जवान ने की आत्महत्या, जानें क्या थी वजह
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
7 hours ago