छत्तीसगढ़: बार-बार फोन कर अश्लील बातें करता था फारेस्ट गार्ड, युवती की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार |

छत्तीसगढ़: बार-बार फोन कर अश्लील बातें करता था फारेस्ट गार्ड, युवती की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

Forest guard arrested for obscene calls: छत्तीसगढ़: बार-बार फोन कर अश्लील बातें करता था फारेस्ट गार्ड, युवती की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: November 13, 2022 1:13 pm IST

Forest guard arrested for obscene calls: धमतरी। नगरी में फारेस्ट गार्ड गिरफ्तार किया गया है, एक युवती के यौन उत्पीडन मामने में नगरी पुलिस ने फारेस्ट गार्ड को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई युवती की शिकायत के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि मगरलोड वन परिक्षेत्र में पदस्थ फारेस्ट गार्ड पारसनाथ श्रीमाली नगरी क्षेत्र की एक युवती को मोबाईल के माध्यम से लगातार चार बार फोन कर अश्लील बातें कर यौन उत्पीड़न कर रहा था।

ये भी पढ़ें:  IPL 2022: पंजाब किंग्स को खिताबी जीत दिलाएगी कप्तान-कोच की ये जोड़ी, खत्म होगा IPL की जीत का लंबा इंतजार

इस मामले की में पीडिता नगरी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई…वहीं रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही थी…और आरोपी फारेस्ट गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है..फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! महिला ही चलाती थी देह व्यापार, व्हाट्सएप पर भेजती थी युवतियों की तस्वीर

 
Flowers