Chaos outside pink voting in Mehgaon

Bhind Assembly Election 2023: मेहगांव के पिंक मतदान के बाहर मचा बवाल, महिलाओं और समर्थकों ने बूथ में ताला लगाकर खुदको किया बंद

Chaos outside pink voting in Mehgaon मेहगांव के पिंक मतदान क्रमांक 160 के बाहर बवाल, महिलाओं और समर्थकों ने खुद को किया कैद

Edited By :   Modified Date:  November 17, 2023 / 05:46 PM IST, Published Date : November 17, 2023/5:46 pm IST

Chaos outside pink voting in Mehgaon: भिंड। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।

Chaos outside pink voting in Mehgaon: मेहगांव के पिंक मतदान क्रमांक 160 के बाहर बवाल की खबर सामने आ रही है। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई गौरव भदौरिया को जमकर पीटा इतना ही नहीं बाइक में भी तोड़फोड़ की। जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों को खदेड़ा और पिंक पोलिंग बूथ में घुसकर जान बचाई।

Chaos outside pink voting in Mehgaon: मतदान केंद्र पर मचे बवाल के बाद मतदान करने आई भाजपा प्रत्याशी की महिलाओं ने पोलिंग बूथ के अंदर से ताला डालकर खुद को बंद किया गया। महिलाओं और समर्थकों ने खुद को किया कैद। मौके पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा के साथ सभी को बाहर निकालकर पुलिस बैन में बिठाकर घर छोड़ा। इस बवाल के बाद कांग्रेस समर्थक पोलिंग बूथ के बाहर धरने पर बैठ गए है। दूसरी तरफ भाजपा समर्थक लाठी डंडा लेकर सड़को पर उतर गए है। फिलहाल मतदान केंद्र के बाहर तनाव का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Bemetara Assembly Election 2023: नवागढ़ भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने परिवार सहित किया मतदान, जनता से की वोट की अपील

ये भी पढ़ें- Gwalior Assembly Election 2023: “ग्वालियर एसपी दलाल बनकर सिंधिया के कहने पर कर रहे काम “, कांग्रेस प्रत्याशी का बड़ा आरोप

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें