price of paddy in chhattisgarh : रायपुर। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। आज ही केंद्र की सरकार ने किसानों के लिए 17 फसलों की कीमत में इजाफा किया है, इन फसलों की एमएसपी बढ़ा दी गई है।
price of paddy in chhattisgarh : वहीं सीएम भूपेश बघेल ने यह साथ ही यह भी कहा कि अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रुपए तक मिलने लगें। सीएम ने कहा कि किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
धान के समर्थन मूल्य में 100 रु की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रु मिलेगा।
अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रु मिलने लगे।
किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2022
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढ़ें:10 रुपए देने से किया इनकार, तो नाबालिग को मिली मौत की सजा, पुलिस पूछताछ में सामने आई ये बात
इसके पहलेे केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा था कि केंद्र सरकार का प्रयास ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि 2013 में धान का MSP 2100 करने का वादा किया गया था जो आज भी पूरा नहीं हो सका। केंद्र सरकार को कम से कम 300 रुपए धान की MSP बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है, केंद्र सरकार को भूपेश सरकार की तरह हिम्मत दिखानी चाहिए।
read more: देश दुनिया की बेहतरीन खबरों के लिए यहां देखें
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
6 hours agoMeerut 5 dead bodies found: एक ही परिवार के 5…
7 hours ago