सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 2024-25 |

सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता 2024-25

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 05:11 PM IST
,
Published Date: October 15, 2024 5:11 pm IST

रायपुर

सीबीएसई द्वारा आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में रायपुर की अवि कटरे ने रजत पदक जीता।
अवि कटरे ने सीबीएसई फार ईस्ट जोन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नैशनल के लिए चयन हुआ और नेशनल प्रतियोगिता में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की नेहा जोसेफ, यूपी जोन की नव्या साहू और साउथ जोन की अनुश्री ई को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में नॉर्थ जोन की तारू चौधरी के साथ सघर्षपूर्ण मुकाबले में रजत पदक जीता।
अवि कटरे दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर में 12वीं कक्षा की छात्रा है।

 
Flowers