India Latest News Today & LIVE Updates 01 February
CLOSED

India Latest News Today & LIVE Updates 01 February : चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पार्टी के 8 विधायकों ने थामा BJP का दामन

India Latest News Today & LIVE Updates 01 February : चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पार्टी के 8 विधायकों ने थामा BJP का दामन

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2025 / 10:00 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 8:55 am IST

India Latest News Today & LIVE Updates 01 February : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को करारा झटका लगा है। पार्टी के 8 विधायकों ने इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। ये सभी विधायक टिकट न मिलने से नाराज थे। इस्तीफा देने वालों में राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़, रोहित महरौलिया, बीएस जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी शामिल हैं।

 

India Latest News Today & LIVE Updates 01 February : बीजापुर: बस्तर संभाग में पुलिस और सुरक्षाबलों का नक्सल उन्मूलन अभियान तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में सर्चिंग पर निकले जवानों ने एक मुठभेड़ में करीब 8 माओवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि, मुठभेड़ अभी भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Budget 2025 LIVE Updates: नई दिल्ली। “आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण प्रणाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं…ये बजट एक बल गुणक है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा…मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #UnionBudget2025 पर कहा, “आज भारत के विकास के यात्रा का एक महत्वपूर्ण प्रणाव है। यह भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं…ये बजट एक बल गुणक है ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा…मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।”

Budget 2025 LIVE Updates देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश कर रही हैं। महंगाई से जूझ रही जनता को बजट से राहत मिलने की उम्मीद है। इधर किसान भी मोदी सरकार से कुछ खास मिलने का बाट जोह रहे हैं। यहां देखें वित्त मंत्री के बड़े ऐलान..

आज बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें IBC24 के साथ

The liveblog has ended.
 
Flowers