Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: ये क्या.. बॉयफ्रेंड ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल, कहा - 'वह झूठ बोल रही हैं की...' |Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: ये क्या.. बॉयफ्रेंड ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल, कहा – ‘वह झूठ बोल रही हैं की…’

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: ये क्या.. बॉयफ्रेंड ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल, कहा - 'वह झूठ बोल रही हैं की...'

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 03:59 PM IST
,
Published Date: July 15, 2024 3:59 pm IST

Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: टीवी के बाद ओटीटी में सुर्खियां बटोर रहा विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में आए दिन ऐसे कांड होते रहते हैं जिससे घर के अंदर ही नहीं बाहर भी पारा हाई देखने को मिलता है। शिवानी कुमारी इन दिनों बिग बॉस के घर में जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन शो के चलते नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर। दरअसल, हाल ही में एक शख्स कैमरे के सामने आया है और अपने आप को शिवानी का बॉफ्रेंड बताने लगा। इतना ही नहीं उसने शिवानी को लेकर हैरान करने वाले दावे किए हैं।

Read more: Bhojpuri Singer Rape Case: ‘मुझसे शादी करने के बाद धंधा करने के लिए दबाव बनाया..’, भोजपुरी गायिका ने मशहूर एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

बॉयफ्रेंड अमित ने खोली शिवानी की पोल

शिवानी के बॉयफ्रेंड का नाम अमित मिश्रा है, जिसने ishamalviyaa19 के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में यूट्यूबर अमित मिश्रा शिवानी कुमारी को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह शिवानी को तीन साल से जानते हैं। शिवानी के घर पर भी सब उनको जानते हैं और दोनों की शादी की बात भी हो गई थी। लेकिन, अब बिग बॉस के घर में जाने के बाद वह ऐसा क्यों कह रही हैं कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। मुझे लगा पहले कि ये सिर्फ एक गेम होगा, लेकिन चीजें अब ओवर लिमिट होती जा रही हैं।

शादी करने वाले थे अमित और शिवानी 

अमित ने अभिषेक नाम के एक शख्स पर आरोप लगाया कि शिवानी जिसको भाई-भाई कहती थीं, अभिषेक और उन्होंने कुछ वीडियोज में साथ काम किया है। लेकिन, पहले अभिषेक को शिवानी और अमित के बारे में नहीं पता था। लेकिन, जब उसको पता चला तो वह चाहता था कि अमित रास्ते से हट जाए। अमित का कहना है कि वह और शिवानी कुछ समय के लिए अलग हो गए थे, क्योंकि उनका मानना था कि दोनों तरक्की कर लें, फिर बाद में शादी कर लेंगे।

Read more: Ullu App Actress Sexy Video: पर्दे के पीछे छिपकर ये क्या कर रही उल्लू ऐप की हसीना, वीडियो देख फैंस बोले – हमेशा कमरे में…

शिवानी का बेहोश होना फेक

शिवानी की बेहोशी और गरीब परिवार वाली बात पर अमित मिश्रा ने कहा की , ‘वह झूठ बोल रही हैं। वह गरीब थीं, लेकिन अब नहीं हैं। पता नहीं वह ऐसा दिखाने की कोशिश क्यों कर रही है’। अमित का कहना है, कि ‘शिवानी जो असल में हैं बिग बॉस में वह दिखा नहीं रही हैं। वह हैं कुछ और बिग बॉस में कुछ और दिखा रही हैं। बिग बॉस के घर में शिवानी का बार-बार बेहोश हो जाना भी फेक है’। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में जब से शिवानी कुमारी ने एंट्री मारी है, तब से लगातार वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन, अब जो खुलासा हुआ है, उसके बाद कहा जा रहा है कि शिवानी के खिलाफ यह वीडियो उनकी पॉपुलरिटी पर असल डाल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 

 
Flowers