रोम, इटली। हवा में उड़ता एक विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया और इसके बाद प्लेन के इंजन में आग लग गई। पंक्षियों के टकराने के बाद उनके खून के छींटो से और पक्षियों के टूटे बिखरे पंखों से प्लेन की विंडस्क्रीन ढक गई, जिससे पायलट को दिखना बंद हो गया।
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हवा में उड़ते विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान को लैंड करा लिया। पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे और उसमें सवार किसी भी यात्री कोई नुकसान नहीं होने दिया।
‘डेली मेल’ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, रायनएयर बोइंग 737-800 विमान लंदन से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था।
पढ़ें- TET Paper Leak Case: STF का एक्शन, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार
बगुले के झुंड से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान की विंडशील्ड खून से सनी हुई थी। विमान के कई हिस्सों में पक्षियों के पंख फंसे हुए थे। इंजन में भी कई पक्षी घुस गए थे जिसके बाद आग लग गई।