Blood-banks will be built in all community health centers, Health Minister Singhdev flagged off the publicity chariot on Blood Donation Day

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनेंगे ब्लड-बैंक, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने रक्तदान दिवस पर प्रचार-प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी

Blood-banks will be built in all community health centers, Health Minister Singhdev flagged off the publicity chariot on Blood Donation Day

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 10:36 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 1:38 pm IST

रायपुर।  स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान माह का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पढ़ें- नीरज का भाला.. 1 करोड़, सिंधु का रैकेट.. 80 लाख, पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी से गौरव स्मृतियां पास रखने का मौका 

ये प्रचार रथ रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं भिलाई के प्रमुख हाट-बाजारों, मॉल्स, स्कूल एवं कॉलेजों में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नागरिकों को जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि रक्तदान को बढ़ावा देने हर वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इसे “Give blood and keep the world beating” थीम पर मनाया जा रहा है।

पढ़ें- पू्र्व IAS डॉ सुशील त्रिवेदी को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा, नवाजी जाएंगी ये विभूतियां.. देखिए

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने रक्तदान माह का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अक्टूबर माह को रक्तदान माह के रूप में मनाने तथा इस महीने अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पढ़ें- टाटा बना एयर इंडिया का नया मालिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा, सरकार ने लगाई फाइनल मुहर

स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्लड-बैंक स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में केवल नौ ब्लड-बैंक थे जो अब बढ़कर 95 हो गए हैं। प्रदेश के 28 जिलों में 31 शासकीय ब्लड-बैंक संचालित हैं। नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी इस वर्ष शासकीय ब्लड-बैंक शुरू हो जाएगा।

पढ़ें- मोबाइल से मिनटों में बनाए डिजिटल हेल्थ कार्ड, मोदी सरकार की इस योजना के कई फायदे.. जानिए

सिंहदेव ने कहा कि राज्य की आबादी के अनुसार हर वर्ष यहां दो लाख 55 हजार यूनिट रक्त की जरूरत होती है। इसके विरूद्ध करीब दो लाख यूनिट की प्रतिपूर्ति हो रही है। ब्लड-बैंकों में रक्त का संकलन हर वर्ष बढ़ाया जा रहा है। रक्तदान माह के शुभारंभ कार्यक्रम में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं-सह-परियोजना संचालक नीरज बंसोड़, अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एस.के. बिंझवार तथा आईईसी के संयुक्त संचालक अजय कुमार सिंह सहित छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

 
Flowers