JP Nadda CG Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पहले चरण की सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। पार्टी की तरफ से जारी किए गए नड्डा के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 28 अक्टूबर को रायपुर पहुंचेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात 8 से 9.30 बजे तक बैठक में शामिल होंगे।
Read more: इन राशि के जातकों को होगा आज बड़ा लाभ, अपार धन संपत्ति के साथ मिलेगा नौकरी में प्रमोशन…
JP Nadda CG Visit: कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। नड्डा अपने दौरे के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक एकात्म परिसर में बैठक लेंगे। 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पडंरिया में स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। वहां से वे चंद्रपुर विधानसभा के मालखरौदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Follow us on your favorite platform: