Sadhvi Pragya’s latest statement : भोपाल। राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होेंने हिंदू मंदिरों की संपत्ति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हिंदू मंदिरो का धन विधर्मियों को चला जाता है, सभी हिंदू मंदिर सरकार के कब्जे में रहते हैं।
ये भी पढ़ें: IPPB Recruitment 2021: डाक विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, यहां जाने पूरा विवरण
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के कब्जे से मंदिरों को मुक्त कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा, बड़े-बड़े मंदिरों का धन अल्पसंख्यकों पर खर्च होता है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू खुद अपने धर्म स्थलों का संरक्षण कर लेगा और अपने धर्म स्थलों का विकास भी स्वयं कर लेगा।
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, भाभी और बहू को किया आग के हवाले
जाहिर है कि साध्वी प्रज्ञा का साफ तौर पर कहना है कि देश के सभी हिंदू मंदिर सरकार के कब्जे से मुक्त होना चाहिए, वहां आने वाली संपत्ति पर अधिकार और उसके खर्च करने के तरीके मंदिरों को खुद ही करने देना चाहिए। उन्होंने हिंदू मंदिरों के धन को दूसरे धर्म और अल्पसंख्यकों पर खर्च करने का विरोध किया है।
ये भी पढ़ें: खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा महिला और बच्चे हुए बीमार, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago