MP Medical University Jabalpur fraud: जबलपुर। एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में व्यापमं जैसी बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद सियासी बवाल शुरु हो गया है। दरअसल एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी करने वालों में विवि के तत्कालीन कुलपति डॉ. टीएन दुबे और इंचार्ज रजिस्ट्रार डॉ. जेके गुप्ता शामिल हैं।
इन दोनों ने विवि की एग्जाम कंट्रोलर डॉ. वृंदा सक्सेना को 12 रोल नंबर लिखकर दिए और कहा कि इन्हें पास करना है। वीसी दुबे के ऊपर खुद की हैंड राइटिंग में रोल नंबर लिखकर देने के आरोप हैं।
read more: अब 21 साल की उम्र में ही बन सकते हैं नगरपालिका अध्यक्ष, संशोधित अध्यादेश को CM से मिली मंजूरी
MP Medical University Jabalpur fraud: इनके अलावा MBBS, बीडीएस और एमडीएस के 13 स्टूडेंट को स्पेशल री-वैल्यूएशन का फायदा देकर पास कर दिया गया, जबकि यूनिवर्सिटी के अध्यादेश में री-वैल्यूएशन का नियम ही नहीं है।
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा व्यापमं एमपी में व्यापक हो गया है…हर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के यही हाल हैं…जिसकी जिम्मेदार बीजेपी की सरकार है।
read more: इन कंपनियों ने निवेशकों को दिया झटका, दर्ज की गई 13 प्रतिशत की गिरावट, देखें लिस्ट…