Home » Breaking-news » Today News Live Update 26 October
Today News Live Update 26 October: सारंगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया आज सारंगढ दौरे पर है। इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। जिसके बाद खेलभाठा मैदान में आम सभा को कर रहे है। इस कार्यक्रम में ओपी चौधरी भी मौजूद है।
रायपुर। आमसभा में CM भूपेश बघेल ने कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी जान लें। BJP आई तो OPS की जगह NPS लाएगी। हम ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दे रहे हैं। मैंने 5 साल बटन दबाकर पैसा ट्रांसफर किया। अपनी योजनाओं से लोगों को राहत दी है। अब आपको 17 नवंबर को पंजा में बटन दबाना है। आगे उन्होंने कहा कि कुत्ते-बिल्ली से ज्यादा ED गली -गली घूम रही है। हम ED और IT से नहीं डरने वाले हैं।
रायपुर। असम CM हिमंत बिस्वा सरमा आज एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। CM हिमंत बिश्व शर्मा रायपुर पहुंचे, आज वे महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ के दौरे पर रहेंगे। साथ ही तीनों जिलों में नामांकन रैली में शिरकत करेंगे ।
विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे पहुंचेंगे रायपुर
11 बजे महासमुंद में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12:30 बजे महासमुंद से बिलासपुर के लिए होंगे रवाना
बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे हिमंत बिस्वा सरमा
दोपहर 3.20 बजे खैरागढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
खुद को कतर डिफेंस का 'लोकल बिज़नेस पार्टनर' बताने वाली अल दहरा कंपनी के साथ काम करने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को कतर में मौत की सज़ा सुनाई गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस फैसले से स्तब्ध है और सभी कानूनी विकल्प देख रहा है। अधिकारियों पर जासूसी करने का आरोप लगा था।
कांग्रेस ने राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह को धौलपुर से टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जबकि 22 अक्टूबर को 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी।
हमास ने गुरुवार को बताया कि गाज़ा में इज़रायली एयरस्ट्राइक में अब तक लगभग 50 इज़रायली बंधकों की मौत हो चुकी है। हमास ने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमले के बाद करीब 200 लोगों को अगवा किया था। इससे पहले हमास ने बंधक बनाई गईं अमेरिकी मां-बेटी और दो बुज़ुर्ग इज़रायली महिलाओं को मानवीय आधार पर रिहा किया था।
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ कर रही है और राम-रहीम के बंदों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। इसलिए विभिन्न दलों और मतों में बंटे हम लोग एक साथ आए हैं... लोग पूछते हैं कि नेता कौन होगा? नेता हम आसानी से चुन लेंगे उसमें कोई कठिनाई नहीं होगी... पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हम बहुत बड़ी रैली करने वाले हैं, भाजपा हटाओं देश बचाओं। यहीं से हवा पूरे देश फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और RSS का सूपड़ा साफ होगा। "
सीकर: प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा ना तो पेपर लीक ना कलाम कोचिंग से कोई संबंध है। ये भाजपा केवल वातावरण दूषित करने के लिए कर रही है। इसका हम मुंहतोड़ दवाब देंगे और जनता को सच्चाई बताएंगे। जनता जो फैसला करेगी वे हमें स्वीकार होगा। ये हमारा समय बर्बाद करना चाहते हैं और हमें डरा कर हमपर दवाब बनाना चाहते हैं। हम डरने वाले नहीं हैं। हमने कोई गलती नहीं की, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। हम ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे और हर प्रकार की जानकारी देंगे।
डोंगरगढ़-
केंद्रीय बल और अर्द्ध सैनिक बलों की टीमों का फ्लैग मार्च
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने निकाला मार्च
पुलिस ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया फ्लैग मार्च
डोंगरगढ़-
मोबाइल समेत 37 लाख से अधिक की सामान जब्त
सुकुलदेहान गांव के पास कार से किया गया बरामद
जब्त मोबाइल और सामान का नहीं मिला कोई दस्तावेज
विस चुनाव को लेकर जिले के बॉर्डर पर चेकिंग जारी
स्टेटिक जांच दल और राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई
रतलाम-
21 लाख 88 हजार का अवैध रुपए जब्त
जब्त रुपए का नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज
पान मसाला फर्म से लेकर जा रहे थे रुपए
पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी
मानक चौक पुलिस के SST दल की कार्रवाई
हरदा-
हरदा पटाखा फैक्ट्री में GST टीम ने मारी रेड
सोमेश फायरवर्क्स पटाखा फैक्ट्री पर मारी रेड
मामले में GST की टीम कर रही जांच पड़ताल
विभाग के 14 सदस्यी टीम के अधिकारी मौके पर
हरदा कलेक्टर ने भी सील की थी पटाखा फैक्ट्री
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना
कांग्रेसी पार्षद और MIC सदस्य अजीत कुकरेजा ने खरीदा नामांकन....
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं कुकरेजा....
रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा ने किया था आवेदन...
सिंधी समाज की बैठक के बाद अजीत ने खरीदा
नामांकन फार्म
रायपुर उत्तर ने कांग्रेस ने विधायक कुलदीप जुनेजा को दी है टिकट
बीजेपी में शामिल होने के बाद सविता दीवान का बयान
IBC24 से खास बातचीत में कहा
कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह नहीं बची
बीजेपी जन सरोकार वाली पार्टी इसलिए बीजेपी में शामिल हुई
चुनाव के समय ही नहीं मैंने पहले भी पार्टी में गलत नीतियों का विरोध किया है लेकिन मुझे लगा चुनाव के समय भाजपा की मदद करनी चाहिए इसलिए मैं चुनाव के समय भाजपा का साथ दे रही हूं
30 को सीएम के सोहागपुर दौरे के दौरान होगा बड़ा शक्ति प्रदर्शन हजारों की संख्या में कार्यकर्ता करेंगे मुख्यमंत्री का स्वागत
भोपाल। पूर्व विधायक कांग्रेस नेता सविता दीवान बीजेपी में शामिल। नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता।
लोरमी- पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह को लेकर CM का बयान। पिछले चुनाव में भीतर घात करने के बाद भी जिला अध्यक्ष बनाया। कांग्रेस से कोई एक आदमी चला जाए उससे पार्टी खत्म नहीं हो जाता। कांग्रेस पार्टी ने उसे जिलाध्यक्ष बनाया था, अपने बदौलत नहीं बना था।
पन्ना- BJP प्रत्याशी प्रहलाद लोधी का विरोध। BJP कार्यकर्ता प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहें। पवई विस से BJP ने दिया है पहलाद लोधी को टिकट।
अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। अजीत कुकरेजा ने नामांकन फार्म खरीदा। रायपुर उत्तर से कांग्रेस की टिकट मांग रहे थे। अजीत कुकरेजा 3 बार से कांग्रेस पार्षद हैं।
भिंड- BJP MLA संजीव सिंह कुशवाह BSP में शामिल। BJP से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे संजीव। भिंड विस से बीएसपी के टिकट से लड़ेंगे चुनाव।
रायपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले की पीसी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष है आठवले। आठवले ने कहा-एनडीए के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है। हजारी पार्टी छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं लड़ेंगी। हमने 90 सीटों में एक भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे है, सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों को समर्थन देंगे , छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहें है, इस दौरान पार्टी के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष उषा वले भी मौजूद रही।
जबलपुर@एमपी और राजस्थान विधानसभा चुनावों में ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री। दोनो राज्यों में पार्टी उतारेगी प्रत्याशी। AI MIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी करेगें चुनाव प्रचार। एमपी में पांच जिलों में प्रत्याशियों के नामों की जल्द होगी घोषणा। बुरहानपुर,खंडवा, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में उतारे जाएंगे प्रत्याशी। पतंग चुनाव चिन्ह के लिए AI MIM निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मेरी पार्टी(रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) छत्तीसगढ़ में इतनी मजबूत नहीं है लेकिन बहुत सारे ज़िलों में मेरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। NDA में होने के कारण मेरी पार्टी ने यहां(छत्तीसगढ़) भाजपा को 90 सीटों पर समर्थन देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस की सरकार में काफी भ्रष्टाचार हुआ है... मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को पसंद करेगी और छत्तीसगढ़ में भाजपा आएगी।"
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मेरी पार्टी(रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) छत्तीसगढ़ में इतनी मजबूत नहीं है लेकिन बहुत सारे ज़िलों में मेरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। NDA में होने के कारण मेरी पार्टी ने यहां(छत्तीसगढ़) भाजपा को 90… pic.twitter.com/LJWSSHu4qD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
खरगोन। पुलिस ने अवैध हाथ भट्टी शराब पर दिया दबिश। मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 7 लाख रुपए के 7 हजार किग्रा महुआ लहान किए नष्ट। मौके से 135 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब भी जब्त। रावत पलासिया, पातलीमाल के जंगलों में की कारवाई। बड़वाह थाना पुलिस की कार्रवाई।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में देवी दुर्गा के विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला में देवी दुर्गा के विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/OP9mtS6MhT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "राम मंदिर स्थापित करने का संकल्प मेरी दादी ने उस ज़माने में लिया था जब इस पूर्ण विचारधारा का श्री गणेश हुआ था और ये केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संभव हो पाया है... आज कुछ लोगों को लग रहा है कि वे भी इसमें शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। कांग्रेस पार्टी में रहकर भी 370 पूर्ण रूप से खारिज करने के पक्ष में मैं बोला था। देशहित सर्वोपरि होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जो करके दिखाय है वे करिश्मा से कम नहीं है।"
#WATCH ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "राम मंदिर स्थापित करने का संकल्प मेरी दादी ने उस ज़माने में लिया था जब इस पूर्ण विचारधारा का श्री गणेश हुआ था और ये केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संभव हो पाया है... आज कुछ लोगों को लग रहा है कि वे भी… pic.twitter.com/ZCgHeMUCwx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
उमरिया- रेलवे ट्रेक पर युवक का शव बरामद। बिरसिंहपुर पाली के रेलवे ट्रैक पर मिला शव। युवक की ट्रेन से कटकर हुई है मौत। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
बिहार: बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने बताया, "कल दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने ससमय हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम कराया गया। आज अनुमंडल के प्रांगण में शांति समिति की भी बैठक की गई, जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से सभी प्रबुद्ध लोगों ने अपनी बात रखी। साथ ही इस घटना को किस तरह से रोका जाए, इसपर अपने सुझाव दिए। सब लोगों ने आश्वस्त किया है कि वह अपने क्षेत्र में सजग रहते हुए, इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद करेंगे।"
#WATCH बिहार: बेगूसराय DM रोशन कुशवाहा ने बताया, "कल दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने ससमय हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जिसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम कराया गया। आज अनुमंडल के प्रांगण में… https://t.co/1uqusu3taQ pic.twitter.com/yfiRXtoa3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
पंजाब: आज ड्रोन की मौजूदगी के संबंध में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर (ग्रामीण) जिले के भरोपल गांव के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान धान के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर है (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में बना): बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर
जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "अधिकारी यहां आए हैं। वे अपना काम कर रहे हैं। हमें कोई समस्या नहीं है। वे जानकारी ले रहे हैं और हम ईमानदारी से उन्हें जानकारी दे रहे हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आपसे (समर्थकों से) शांति बनाए रखने की अपील करता हूं..."
#WATCH जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "अधिकारी यहां आए हैं। वे अपना काम कर रहे हैं। हमें कोई समस्या नहीं है। वे जानकारी ले रहे हैं और हम ईमानदारी से उन्हें जानकारी दे रहे हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैं आपसे… pic.twitter.com/Wu1oa4lNpC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान बेगूसराय में दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी पर SP बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने बताया, "फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है... सभी मूर्तियों का विसर्जन करवा दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है। कोई भी अफवाह फैलाएगा तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
#WATCH बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान बेगूसराय में दो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी पर SP बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने बताया, "फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है... सभी मूर्तियों का विसर्जन करवा दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया पर भी… pic.twitter.com/vzDfUgjv7F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
हरदा- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल की नामांकन रैली में हुए शामिल। रथ में बैठकर किया रोड शो। हजारों की संख्या में उमड़ा जन सैलाब। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान। कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे। भारत कहां से टूटा है कहां से फटा है। जो उसे जोड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता। आपस में लड़कर कपड़े फाड़ रहे हैं। इससे अच्छा तो उनके कपड़े जोड़े उन पर रफु करें।
टीकमगढ़- 2 दिवसीय प्रवास पर आएंगी पूर्व CM उमा भारती। उमा भारती टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करेंगी दौरा। खरगापुर से भतीजे राहुल सिंह लोधी लड़ रहे चुनाव।
बिलासपुर_प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल। विसर्जन झांकी में चले जमकर लाठी- डंडे। कुर्सी और पत्थर से भी किया हमला। दो समितियों के बीच हुआ विवाद। बवाल का विडियो आया सामने। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला। 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था। हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देश भर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं।"
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसानों की सुध कोई नहीं लेता था। हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, जिसकी मदद से देश भर के करोड़ों छोटे किसानों को 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। महाराष्ट्र के छोटे किसानों के बैंक खातों में भी सीधे 26 हजार करोड़ रुपये… pic.twitter.com/Ovwfl2XSye
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
सीहोर में रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "... मैं फिर से भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में लेकर आऊं, इसपर दिन-रात काम कर रहा हूं... यहां(सीहोर) चुनाव का काम आप संभालें, मेरे भाई-बहन, मेरी लाडली बहनें। अगर ये कांग्रेस आ गई तो न ही लाडली रहेगी और न ही बहना... "
#WATCH सीहोर में रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "... मैं फिर से भाजपा की सरकार मध्य प्रदेश में लेकर आऊं, इसपर दिन-रात काम कर रहा हूं... यहां(सीहोर) चुनाव का काम आप संभालें, मेरे भाई-बहन, मेरी लाडली बहनें। अगर ये कांग्रेस आ गई तो न ही लाडली… pic.twitter.com/GLGwFVdkxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा के रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ। कैलाशपुरी में खुला है बृजमोहन अग्रवाल का केंद्रीय चुनाव कार्यालय। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी , रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पार्षद व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता है मौजूद।
निवाड़ी- जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट। दोनों पक्षों में चले लाठी डंडे और कुल्हाड़ी। मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर घायल। सभी घायलों को झांसी मेडिकल किया रेफर। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चिकटा गांव की घटना।
बैकुंठपुर- पूर्व CM रमन सिंह का बयान। पूरे छतीसगढ़ में कांग्रेस साफ: रमन। CM भूपेश अब वापसी की तैयारी करें। मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह तय नहीं। मैं MLA बनूंगा ये तय है: रमन सिंह। CM को लेकर समस्या नहीं: रमन। अभी भूपेश को हटाने का सवाल है।
इंदौर पुलिस विभाग कि स्निफर डॉग रीता को दी गई उसका सम्मान श्रद्धांजलि, रीता ने कई अपराधों के मामले में कुलसी करने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका, स्निफर डॉग रीता ने पुलिस विभाग में 8 साल 10 माह की ड्यूटी निभाई थी , कई पुलिसकर्मियों की श्रद्धांजलि देते हुए हुई आंखें नम। शासकीय सम्मान के साथ फायरिंग और शोक सलामी के साथ दी गई अंतिम विदाई।
भोपाल। मप्र में bjp द्वारा कम महिला प्रत्याशी को टिकट दिए जाने के सवाल पर उलझी मीनाक्षी लेखी- मीनाक्षी लेखी का बयान चम्बल में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया। जबकि पूरे प्रदेश में बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया। कमलनाथ के राम मंदिर पर दिए बयान पर बोली केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी- चुनावी समय है, कमलनाथ जैसे भूल गए उस एफिडेविट को जिसमें कांग्रेस ने राम काल्पनिक बताया था। सनातनियो के खिलाफ जब बयान आएं तब यह चुप थे। चुनावी समय है इसलिए आपके बयान पलट गए। हमें भी भरोसा नहीं था कि राम मंदिर कब बनेगा पर पीएम मोदी के चलते यह सम्भव हुआ और हमारे अंदर विश्वास आया।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था। दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।"
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था। दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।" pic.twitter.com/dcM6UcAJY2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है। आज जब देश की… pic.twitter.com/EsvvzDXFeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
रायपुर: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "जो चुनाव आने पर कर्ज़ माफी को याद कर रहे हैं, उन्हें हार का डर सता रहा है। यह उनकी(भूपेश बघेल) हताशा का परिचय है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को समझता हूं, जनता ऐसी जुमलेबाजी से प्रभावित नहीं होगी।"
#WATCH रायपुर: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "जो चुनाव आने पर कर्ज़ माफी को याद कर रहे हैं, उन्हें हार का डर सता रहा है। यह उनकी(भूपेश बघेल) हताशा का परिचय है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता को समझता हूं, जनता ऐसी जुमलेबाजी से प्रभावित नहीं होगी।" pic.twitter.com/AGoLW5dYG2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, "...हम उन सुझावों की मदद से अपने संकल्प पत्र को तैयार करेंगे जो हमें कई बैठकों के बाद और तकनीक के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। हमारी पार्टी के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों ने भी कई…
#WATCH जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया, "...हम उन सुझावों की मदद से अपने संकल्प पत्र को तैयार करेंगे जो हमें कई बैठकों के बाद और तकनीक के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। हमारी पार्टी के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों ने भी कई… pic.twitter.com/53s0bd7Tis
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/oKXz5ungWj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज वे(भाजपा) सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे... हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं।
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज वे(भाजपा) सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे... हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं। योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता… pic.twitter.com/q8f8lX2Pdl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "अलग-अलग समय पर पहले भी ईडी की कार्रवाई होती रही है। दूसरे प्रदेशों में भी हुई है।
#WATCH जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "अलग-अलग समय पर पहले भी ईडी की कार्रवाई होती रही है। दूसरे प्रदेशों में भी हुई है। जो लोग इसमें शामिल हैं उनके पास से कैश… pic.twitter.com/McfDsQvnmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "भारत सरकार देश में विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है...
#WATCH दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "भारत सरकार देश में विपक्ष को खत्म कर देना चाहती है... राजस्थान में चुनाव आ चुका है इसलिए कांग्रेस के नेताओं को डराने और गलत… pic.twitter.com/7lZQamVGJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
हमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने शिरडी में छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH अहमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार ने शिरडी में छत्रपति शिवाजी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/AunCDvHDFD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को एक मज़ाक का पात्र बना दिया है... हर तरीके से भाजपा हताश है और उन्हें लग रहा है कि जनता का विश्वास…
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को एक मज़ाक का पात्र बना दिया है... हर तरीके से भाजपा हताश है और उन्हें लग रहा है कि जनता का विश्वास… pic.twitter.com/czno7v6q0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे... जो भी खिलवाड़ करेगा, इसकी कीमत चुकाएगा। किसी किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा
#WATCH बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे... जो भी खिलवाड़ करेगा, इसकी कीमत चुकाएगा। किसी किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा, किसी… pic.twitter.com/VnMuNqaRmX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले से अपना नामांकन दाखिल किया।
#WATCH मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने छिंदवाड़ा जिले से अपना नामांकन दाखिल किया।#MadhyaPradeshElections2023 pic.twitter.com/SN6wjTPbq9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
सीकर(राजस्थान): ED द्वारा तलब किए जाने को लेकर वैभव गहलोत ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करते रहे हैं... कल मुझे ED द्वारा दिल्ली आने का समन दिया गया है... 2011 में यही आरोप मुझ पर पहले लगाए गए थे
#WATCH सीकर(राजस्थान): ED द्वारा तलब किए जाने को लेकर वैभव गहलोत ने कहा, "केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करते रहे हैं... कल मुझे ED द्वारा दिल्ली आने का समन दिया गया है... 2011 में यही आरोप मुझ पर पहले लगाए गए थे जिसका जवाब मैं दे चुका हूं अब वापस से वही बाते… https://t.co/s2YJeP5jmy pic.twitter.com/dvrzBSTNeQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
हमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया।
#WATCH अहमदनगर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध का नहर नेटवर्क राष्ट्र को समर्पित किया। pic.twitter.com/HscLtRGhSg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे... हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं। योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है…
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "आज सत्ता में हैं, मैं सत्ता में हूं लेकिन हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे... हम इतिहास नहीं बदल सकते हैं, वे इतिहास को बदल रहे हैं, पुस्तक के नाम बदल रहे हैं। योगी जी की लिखी हुई किताबे भेज दी, किसी को पता है… pic.twitter.com/7eVM8lFCs2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
चेन्नई: उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "... मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप अगर उत्तराखंड आते हैं तो आपको अपने फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा। आज पूरी दुनिया के लोगों का रूझान भारत की ओर हुआ है। आपके लिए भी पूरा भारत और पूरी दुनिया है लेकिन देवभूमि एक ऐसी जगह है जहां काम करना, जन्म लेने से भी ज्यादा बड़ा है... "
आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 5 से 7 नवंबर तक गुजरात के भुज में होगी।
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "... पहले जितना पैसा जारी किया जाता था, उसका बहुत बड़ा भाग बीच से ही गायब हो जाता था। हमने किसानों के खातो में 80 हजार करोड़ के आसपास पैसा डाला है... ऐसे 36 लाख लोग थे जिनके खातों को हमने ठीक किया है, जिस वजह से लोगों तक चीजें पहुंची हैं। इस कारण 11,00 करोड़ रुपए की बचत भी हुई है, जो शायद कहीं न कहीं गायब हो जाता। चाहें पेंशन हो या स्क़ॉलरशिप हो हमने आधुनिकता के आधार पर, IT और तकनीक का सहारा लेकर व्यवस्था बदलने का कार्य किया है।"
आंध्र प्रदेश: कांग्रेस द्वारा लगाए गए छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "मेरे ऊपर कांग्रेस आरोप लगाती रहती है। मैंने जो मुद्दा उठाया वो सही था। अगर चुनाव आयोग से मुझे नोटिस आता है तो मैं इसका उत्तर भी दूंगा।"
ग्वालियर: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से महिलाओं के ऊपर हमला किया है। मैं मानता हूं कि चुनाव में मध्य प्रदेश की 4.5 करोड़ महिलाएं कांग्रेस पार्टी को इसका जवाब देंगी।"
रायपुर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "पहले तो वे(हिमंत बिस्वा सरमा) बताएं कि उन्हें और उनकी पत्नी को भारत सरकार ने किसान संपदा योजना के तहत जो 10 करोड़ रुपए दिए हैं, उसके लिए उन्होंने आवेदन किया था या भारत सरकार ने उन्हें खुद ये पैसे दे दिए? ये 10 करोड़ रुपए उन्हें किस योजना के तहत दिए गए? इसके लिए उन्होंने आवेदन किया या उनकी पत्नी ने?"
भारत चुनाव आयोग ने अभिनेता राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन नियुक्त किया। मतदाता शिक्षा और मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
दिल्ली: सहकारी क्षेत्र में उन्नत और पारंपरिक बीजों के उत्पादन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाले दिनों में भारत के बीज संरक्षण, बीज संवर्धन और बीज के अनुसंधान, इन तीनों क्षेत्रों को परिपूर्ण बनाने के लिए इस संस्थान(भारतीय बीज सहकारी समिति) का बहुत बड़ा योगदान रहने वाला है। देश के हर किसान को आज वैज्ञानिक रूप से तैयार किए गए बीज उपलब्ध नहीं हैं। बीज की अनुपलब्धता से किसान का तो नुकसान है ही बल्कि हमारे देश का भी नुकसान है क्योंकि हमारे अन्न उत्पादन पर इसका सीधा असर पड़ता है। हमारी जिम्मेदारी है कि इस विशाल देश के हर किसान के पास प्रमाणिक बीज पहुंचे और वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया हुआ बीज पहुंचे। ये काम भी यही सहकारी समिति करने वाली है इसका मुझे पूरा विश्वास है।"
उत्तर प्रदेश: अयोध्या पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "... 600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है... कई लोगों ने अपनी जान दी, यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है। मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है... यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है... यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे वेटिकन ईसाइयों के लिए है... यह दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक होगा... हमारी फिल्म तेजस में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है..."
जयपुर: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "चुनाव में इस कार्रवाई का क्या असर होगा ये तो समय बताएगा। चुनाव अभी दूर है। मेरा मानना है कि राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है। हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। हमारा काम अच्छा है और हम चुनाव जीतेंगे।"
हरियाणा: बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को धमकी देने के मामले पर गुरुग्राम ACP अरुण दहिया, "गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली थी कि 25 अक्टूबर को इन्हें कोई मैसेज आया है जिसमें 40 लाख रुपए पहले और बाद में 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में हमने मामला दर्ज़ किया और इनपुट के आधार पर हमने एक व्यक्ति(शाकिर मकरानी, 24 वर्षीय) को गुजरात से गिरफ़्तार किया है... आगे की जांच की जा रही है।"
दिल्ली: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "4 दिन पहले दिल्ली का 300 के ऊपर AQI गया था। अभी 250 के आसपास AQI है। इसमें बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स में दिखाया गया है कि PM10 की जगह PM2.5 की मात्रा बढ़ने लगी है। खासकर उन इलाकों में AQI बढ़ रहा है, जहां गाड़ियों का आवागमन ज्यादा है। हमारा ध्यान इस बात पर है कि कैसे वाहन प्रदूषण को नियोजित किया जाए। इसके लिए आज से हम 'रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ' अभियान लॉन्च कर रहे हैं, जिससे लोग थोड़ा और जागरुक हों और वाहन प्रदूषण को कम करने में सहयोग करें।"
अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दायर की गई शिकायत के संबंध में आचार समिति के समक्ष पेश होने के लिए संसद पहुंचे। मामले में आरोप लगाया गया है कि उनकी(महुआ मोइत्रा) संसद में 'कैश फॉर क्वेरी' में भागीदारी है।
चाणक्य रक्षा संवाद में भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, "40,000 'अग्निवीरों' का पहला बैच इकाइयों में शामिल हो गया है और क्षेत्र से प्रतिक्रिया अच्छी और उत्साहजनक है।"
#WATCH चाणक्य रक्षा संवाद में भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा, "40,000 'अग्निवीरों' का पहला बैच इकाइयों में शामिल हो गया है और क्षेत्र से प्रतिक्रिया अच्छी और उत्साहजनक है।" pic.twitter.com/61Ih31qB3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की।
#WATCH प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। pic.twitter.com/rDDimWidUp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "... अगर कहीं भ्रष्टाचार है तो वहां पर ED कार्रवाई करती है लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि आप एक बहाना बनाकर सिर्फ विपक्ष पार्टी को निशाना बनाएं... एक पैटर्न देखिए कि इलज़ाम सिर्फ विपक्षी दलों पर लगता है, विपक्षी दलों के बड़े नेता पर इलज़ाम लगते हैं... आप हंगामा कर देते हैं लेकिन उसके बाद आप सफलता पूर्वक कोई कार्रवाई तो नहीं कर पाते हैं।"
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी के नारे बदलबो बदलबो ए दारी छत्तीसगढ़ सरकार ला बदलबो के जवाब में कांग्रेस ने दिया नारा खदेड़बो खदेड़बो ये दारी भाजपा ल फेर ले खदेड़बो
भोपाल
कांग्रेस में नही थम रहा घोषित प्रत्याशियों का विरोध
मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल
कांग्रेस के वॉर रूम के बाहर किया प्रदर्शन
श्यामलाल जोकाचंद को टिकट देने की कर रहे हैं मांग
मल्हारगढ़ विधानसभा से परशुराम सिसोदिया है कांग्रेस प्रत्याशी
टिकट परिवर्तन की मांग को लेकर के विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया।
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन किया। pic.twitter.com/B0prJfatzh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
हिमाचल प्रदेश: IGMC शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा, "पेट में संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC शिमला) में भर्ती कराया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति स्थिर है। हमने उनकी सभी मेडिकल जांच की हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं। हमने उन्हें निगरानी में रखा है और आगे की जांच कर रहे हैं।"
CM भूपेश बघेल आज मुंगेली भी जाएंगे
CM कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर में लिखा
इस बार BJP के लोग भी कांग्रेस को वोट करेंगे
वे जानते हैं कि कर्ज तो उनका भी माफ होता है
20 क्विंटल धान तो उनका भी खरीदा जाएगा
5 साल में कांग्रेस सरकार के काम से सब खुश हैं
BJP नेता आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए पत्र लिखते हैं
उनका भी भरोसा है बरकरार: CM भूपेश
तमिलनाडु: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर में पूजा की।
#WATCH तमिलनाडु: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह चेन्नई के ट्रिप्लिकेन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/IfpBHzKH2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023
कोलकाता-
मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के ठिकाने पर ED की छापेमारी
पश्चिम बंगाल के मंत्री मलिक के ठिकाने पर कार्रवाई
राशन घोटाला मामले को लेकर छापा
नागर बाजार क्षेत्र स्थित आवास पर छापेमारी
मनेन्द्रगढ़-
BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को एक बार फिर नोटिस
भरतपुर सोनहत विधानसभा से है प्रत्यासी
2 बार पहले भी मिल चुका है नोटिस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया नोटिस
बिना पूर्व अनुमति प्रचार करने के कारण दिया नोटिस
भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतो में किया था प्रचार
3 दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मांगा जवाब
दिल्ली
लोकसभा की एथिक्स कमेटी की पहली बैठक आज
महुआ मोइत्रा कैश कांड के लेकर होगी बैठक
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप
‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' का है आरोप