Bhrasht yaar bachaye sarkar
रायपुर। अडानी हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस मार्च और अप्रैल में कई स्तरों पर प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस ने इन कार्यक्रमों के लिए नारा दिया है “भ्रष्ट यार बचाए सरकार”। कांग्रेस 6 से 10 मार्च तक एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के सामने ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करेगी।
13 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यालयों में स्थित राजभवन चलो अभियान और मार्च महीने में ही कांग्रेस जिला और राज्य स्तर पर पर्दाफाश रैली का आयोजन करेगी। वहीं अप्रैल में राज्य स्तर में पर्दाफाश महारैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी विधायक, सांसद, मंत्री और पदाधिकारियों को विशेष रूप से शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।