BCCI Media Rights: बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के रास्ते हुए अलग, इसे मिला पांच सालों के लिए प्रसारण अधिकार | BCCI Media Rights News

BCCI Media Rights: बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स के रास्ते हुए अलग, इसे मिला पांच सालों के लिए प्रसारण अधिकार

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 05:43 PM IST, Published Date : August 31, 2023/5:43 pm IST

मुंबई : वायकॉम 18 ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मीडिया अधिकार की नीलामी जीत ली है। उन्होंने डिज़्नी स्टार को पछाड़कर भारत की द्विपक्षीय श्रृंखला के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। (BCCI Media Rights News) यह मीडिया अधिकार अगले 5 वर्षों के लिए होगा। डिज़्नी स्टार और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क रेस में पीछे रह गए। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है।

‘गौवंश को कसाइयों को सौंपने की तैयारी कर रही है सरकार’ रायपुर नगर निगम के विज्ञापन को लेकर ओपी चौधरी का गंभीर आरोप

वायाकॉम 18 ने पहले आईपीएल (डिजिटल), महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल), ओलंपिक 2024, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच, टी10 लीग, रोड सेफ्टी सीरीज, एनबीए, सीरीज ए, ला लीगा, लीग 1, डायमंड लीग के प्रसारण की घोषणा की थी। इन टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार भी हासिल कर लिये गये हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें