अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

Banks will be closed in these places for the next 5 days, go to work after seeing the list of holidays अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Banks 5 days closed रायपुर। अगले पांच दिन में कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, इसलिए घर से निकलने से पहले यहां दी गई लिस्ट को ध्यान से देख लीजिए। अलग-अलग शहरों के मुताबिक बैंकों में 19 अगस्त यानी गुरुवार को मुहर्रम की बंदी, 20 अगस्त को ओणम की छुट्टी और 21 अगस्त को थिरुवोणम की छुट्टी रहेगी।

पढ़ें- भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने लगाए गंभीर आरोप, दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद 

Banks 5 days closed 22 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा. इसी तरह 23 अगस्‍त, सोमवार को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह लगातार पांच दिन तक बैंकों में कहीं न कहीं हॉलिडे रहेगा।

पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ को किया तितर-बितर, कई घायल 

19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें- हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब विमान की यात्रा कर सकेगा, सुविधाओं में हो रहा विस्तार

अगस्त 2021 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त- रविवार
8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद