दिवाली, न्यू ईयर और क्रिसमस पर देश के इन जिलों में पटाखा फोड़ने पर बैन, एनजीटी ने जिला प्रशासन को निगरानी रखने कहा | Ban on bursting of crackers in these districts of the country on Diwali, New Year and Christmas, NGT asked the district administration to monitor

दिवाली, न्यू ईयर और क्रिसमस पर देश के इन जिलों में पटाखा फोड़ने पर बैन, एनजीटी ने जिला प्रशासन को निगरानी रखने कहा

दिवाली, न्यू ईयर और क्रिसमस पर देश के इन जिलों में पटाखा फोड़ने पर बैन, एनजीटी ने जिला प्रशासन को निगरानी रखने कहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 28, 2021 3:16 pm IST

जबलपुर। आतिशबाजी को लेकर एनजीटी का आदेश जारी कर दिया है, आदेश के मुताबिक दिवाली, न्यू ईयर और क्रिसमस के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि एनसीआर सहित देश के उन जिलों में पटाखे फोड़ने पर बैन रहेगा जहां एयर इंडेक्स खतरे के निशान पर है।

ये भी पढ़ें: कोरोना का हॉटस्पॉट बना ये स्कूल, 32 छात्र मिले पॉजिटिव, 270 बच्चों का कराया गया टेस्ट

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि उपरोक्त के अलावा बाकी शहरों के लिए ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल होगा, इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन को निगरानी रखना होगा। इस आशय के निर्देश एनजीटी ने जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चों के लिये जोखिम भरा है स्कूलों में चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का इस्तेमाल

 
Flowers