Today News Live Update 19 January: सोलापुर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन किया। (वीडियो सोर्स: PMO)
#WATCH सोलापुर, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन किया।
(वीडियो सोर्स: PMO) pic.twitter.com/FzGyr8DRQH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
विधानसभा चुनान में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। ऐसे में खबर मिली है कि दो सीनियर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। जिसमें मुरैना के पूर्व विधायक राकेश मावई, पारम सिंह रावत, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष, शिवपुरी ने बीजेपी ज्वाइन की जिन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पार्टी में ज्वाइनिंग कराई है। बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राकेश मावई का टिकट काटा था।
अयोध्याः Ram Mandir Pran Pratishtha आज से तीन दिन बाद अयोध्या में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने को है। जिसके लिए श्री रामलला अपने ग्रभगृह में स्थापित हो गए हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का चौथा दिन है। अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद विग्रह के चेहरे से पट्टी हटाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे। आए हुए विद्वान और पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच 22 जनवरी को विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान लगातार जारी हैं। आज अनुष्ठान का चौथा दिन है। आज चौथे दिन रीति रिवाज से अग्नि प्रकट की जाएगी। अनुष्ठानों के बाद रामलला की प्रतिमा जीवंत हो उठेगी। आज सुबह 9 बजे अरणिमन्थन की अग्नि प्रकट की जाएगी। जिसके बाद अरणिमन्थन द्वारा प्रगट हुई अग्नि की कुण्ड में स्थापना, ग्रहस्थापन, असंख्यात रुद्रपीठस्थापन, प्रधानदेवतास्थापन, राजाराम-भद्र -श्रीरामयन्त्र-बीठदेवता-अङ्गदेवता-आवरणदेवता -महापूजा, वारुणमण्डल, योगिनीमण्डलस्थापन, क्षेत्रपालमण्डलस्थापन, ग्रहहोम, स्थाप्यदेवहोम, प्रासाद वास्तुश्शान्ति, धान्याधिवास सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी।