नई दिल्ली। Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तभी दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। जानकारी के अनुसार तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी। हालंकि पुलिस ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया है।
Atiq Ahmad-Ashraf Shot Dead जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर जय श्रीराम के नारे जरूर सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस पूरे हमले को बकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। दोनों पर जब फायरिंग हुई, पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Video of the fatal attack on Atiq Ahmed and his brother Ashraf when both were coming out of Colvin hospital in Prayagraj after medical examination. Both shot at point blank range. pic.twitter.com/EGXhEgfvXh
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) April 15, 2023