Home » Breaking News » India news today 27 fab live update: Who will be 'coronation' in the Northeast? Know what the equation says
India news today 27 fab live update: नई दिल्ली। पूर्वोत्तर में चुनावी माहौल बना हुआ। त्रिपुरा में पहले ही मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी तो वहीं आज मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। कुछ बूथों पर फायरिंग और पथराव की घटनाएं हुई, बाकी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक मेघालय में 74.32% और नगालैंड में 83.36% वोट डाले जा चुके हैं। दोनों राज्यों की विधानसभा में 60-60 सीटें हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। इन दोनों राज्यों में के साथ त्रिपुरा में चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे।
सीहोर- एक ही समुदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष
विवाद में बाइक सहित 2 झोपड़ी में लगाई आग
7 लोग घायल, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
सीहोर मंडी थाना क्षेत्र के डाक पुलिया का मामला
भोपाल- कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म
पूर्व मंत्री तरुण भनोट का बयान
सरकार का ये अंतिम बजट, हिसाब लेगी कांग्रेस
पिछले बजट की घोषणा का क्या हुआ: भनोट
चाइल्ड बजट में आप कौन सी स्कीम लेकर आए
ओल्ड पेंशन स्कीम बहुत बड़ा मुद्दा है: भनोट
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए जन की बात एग्जिट पोल के नतीजों ने एनपीपी के लिए 11-16 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को 6-11 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें और अन्य को 5-12 सीटें मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल्स की मानें तो मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है
मेघालय विधानसभा चुनावों में, मैट्रिज के एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ एनपीपी को क्रमशः 21-26 सीटें, टीएमसी 8-13, भाजपा 6-11, कांग्रेस 3-6 सीटें और अन्य 10-19 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है।
मेट्रिज एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो नगालैंड विधानसभा चुनावों में भाजपा को 35-43 सीटों, एनएफपी को 2-5, एएनपी को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य 6-11 सीटों के साथ जीत मिलती दिख रही है।
जबलपुर नगर निगम में आज का दिन हंगामे के नाम रहा। नेता प्रतिपक्ष ने जहां नगर निगम मुख्यालय के भीतर धरना देकर महापौर पर वादाखिलाफी और विकासकार्य ना करने के आरोप लगाए वहीं महापौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रैंस के ज़रिए भाजपा पर पलटवार किया। महापौर ने दावा किया कि जबलपुर नगर निगम में भाजपा के 20 सालों के शासनकाल पर उनका 6 माह का कार्यकाल भारी है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि शहर में विकास के तमाम कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं और अगले माह मार्च तक ही शहर में 200 करोड़ रुपए के अधोसंरचना के काम करवाए जाने हैं। कांग्रेस से चुनकर आने वाले महापौर ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और भाजपा के तमाम पार्षद धरने के बहाने सिर्फ चुनावी राजनीति कर रहे हैं। महापौर ने नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षदों को अपनी पार्टी के सांसद विधायकों के खिलाफ धरना देने की चुनौती दी और कहा कि जब इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं तो मुद्दाविहीन भाजपा बौखलाहट में नगर निगम के भीतर धरना दे रही है।
बलरामपुर- 2 कार आपस में टकराए
हादसे में 4 लोग घायल, 3 गंभीर
घायलों को अंबिकापुर किया गया रेफर
परसापानी के पास हुआ हादसा
भिंड- आर्यन शर्मा हत्याकांड में बड़ा खुलासा
अप्राकृतिक कृत्य के बाद हुई थी 6 साल के बच्चे की हत्या
FSL की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आज कोर्ट में बंद लिफाफे में पेश हुई थी FSL रिपोर्ट
3 महीने पहले हुई थी मासूम बच्चे की हत्या
निजी स्कूल संचालक पर है हत्या का आरोप
भोपाल- ई-बजट पर दिए बयान पर डॉ गोविंद सिंह की सफाई
मैंने किसी वर्ग या जाति का नाम लेकर नहीं दिया बयान
कई विधायक जिनके इलाकों में नेटवर्क या उन्हें टेबलेट चलाना नहीं आता
मुझे खुद नहीं आता है टेबलेट चलाना: डॉ गोविंद सिंह
मीडिया ने इस बयान को गलत तरीके से किया है पेश
कांग्रेस के ही विधायकों द्वारा उनके बयान के विरोध पर कहा
किसी भी विधायक ने मेरा विरोध नहीं किया
मीडिया में दिखाई जा रही भ्रामक खबर का विरोध किया
भोपाल- नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
प्रीतम लोधी के BJP में शामिल होने की अटकलों पर कहा
लोधी कभी इस डाल कभी उस डाल उछल कूद करते रहते हैं
उनका कोई जनाधार नहीं है: डॉ गोविंद सिंह
खंडवा- आदिवासी वनग्राम सुन्दरदेव में लगी आग
सुन्दरदेव में 18 से ज्यादा मकान आग की चपेट में आए
खालवा थाना पुलिस मौके पर मौजूद
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
छतरपुर- किसान को दबंगों ने मारी गोली
गंभीर हालत में किसान जिला अस्पताल में भर्ती
रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
ईशानगर थाने के नदगाय कला गांव घटना
भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर घर वापसी हो सकती है। यानी वे फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 3 मार्च को शिवपुरी के पिछोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में वे BJP की सदस्यता ले सकते हैं। इसकी पुष्टि खुद प्रीतम लोधी ने की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस संबंध में संकेत दिए हैं।
खंडवा- आदिवासी वनग्राम सुन्दरदेव में लगी आग
सुन्दरदेव में 18 से ज्यादा मकान आग की चपेट में आए
खालवा थाना पुलिस मौके पर मौजूद
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
DSP रेलवे देवी दयाल ने बताया है कि मुरादाबाद में लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन में 2 लोगों के पास से 62 बोतलें शराब मिली हैं। दोनों कोच अटेंडेंट हैं, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. ये शराब को बिहार लेकर जा रहे थे।
खंडवा । आदिवासी वनग्राम सुन्दरदेव में लगी आग
सुन्दरदेव में 18 से ज्यादा मकान आग की चपेट में आए
खालवा थाना पुलिस मौके पर मौजूद
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
भोपाल । सूत्रों के हवाले से खबर
प्रीतम लोधी की हो सकती है बीजेपी वापसी: सूत्र
3 मार्च को हो सकती है बीजेपी में वापसी: सूत्र
शिवपुरी के पिछोर के कार्यक्रम में हो सकती है वापसी
CM और सिंधिया के सामने ले सकते हैं सदस्यता
भोपाल । नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान
प्रीतम लोधी के BJP में शामिल होने की अटकलों पर कहा
लोधी कभी इस डाल कभी उस डाल उछल कूद करते रहते हैं
उनका कोई जनाधार नहीं है: डॉ गोविंद सिंह
भोपाल । ई-बजट पर दिए बयान पर डॉ गोविंद सिंह की सफाई
मैंने किसी वर्ग या जाति का नाम लेकर नहीं दिया बयान
कई विधायक जिनके इलाकों में नेटवर्क या उन्हें टेबलेट चलाना नहीं आता
मुझे खुद नहीं आता है टेबलेट चलाना: डॉ गोविंद सिंह
मीडिया ने इस बयान को गलत तरीके से किया है पेश
कांग्रेस के ही विधायकों द्वारा उनके बयान के विरोध पर कहा
किसी भी विधायक ने मेरा विरोध नहीं किया
मीडिया में दिखाई जा रही भ्रामक खबर का विरोध किया
ग्वालियर । बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी ने दिए संकेत
प्रीतम लोधी ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हुई: प्रीतम लोधी
BJP के बड़े नेताओं से बात हुई, आने का न्योता दिया है
पिछोर की जनता कहेगी तो जाऊंगा, नहीं तो नहीं: प्रीतम लोधी
3 मार्च को सिंधिया आ रहे, उसमें देख लूंगा क्या करना है
जबलपुर । निगम मुख्यालय के भीतर नेता प्रतिपक्ष के धरने के मामला
महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष को दी चुनौती
18 साल BJP शासनकाल के विकास गिनवाएं नेता प्रतिपक्ष
महापौर ने भाजपा के 18 साल पर अपने 6 माह के कार्यकाल को बताया भारी
भाजपा में चुनावी साल में बौखलाहट से धरना देने का लगाया आरोप
छतरपुर । 3 साल की मासूम बच्ची को बोरवेल से सकुशल रेस्क्यू
पुलिस टीम के अधिकारियों ने दिया लाइव डेमो
बोरवेल में फंसे बच्ची को बाहर निकालने का दिया लाइव डेमो
रस्सी की नोट तकनीक के माध्यम से बाहर निकालने की दी जानकारीछतरपुर-
3 साल की मासूम बच्ची को बोरवेल से सकुशल रेस्क्यू
पुलिस टीम के अधिकारियों ने दिया लाइव डेमो
बोरवेल में फंसे बच्ची को बाहर निकालने का दिया लाइव डेमो
रस्सी की नोट तकनीक के माध्यम से बाहर निकालने की दी जानकारी
जबलपुर । निगम मुख्यालय के भीतर नेता प्रतिपक्ष के धरने के मामला
महापौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता प्रतिपक्ष को दी चुनौती
18 साल BJP शासनकाल के विकास गिनवाएं नेता प्रतिपक्ष
महापौर ने भाजपा के 18 साल पर अपने 6 माह के कार्यकाल को बताया भारी
भाजपा में चुनावी साल में बौखलाहट से धरना देने का लगाया आरोप
छतरपुर । 3 साल की मासूम बच्ची को बोरवेल से सकुशल रेस्क्यू
पुलिस टीम के अधिकारियों ने दिया लाइव डेमो
बोरवेल में फंसे बच्ची को बाहर निकालने का दिया लाइव डेमो
रस्सी की नोट तकनीक के माध्यम से बाहर निकालने की दी जानकारी
भोपाल । कांग्रेस विधायक दल की बैठक कुछ ही देर में होगी शुरू
विधायकों का बैठक में पहुंचने का सिलसिला शुरू
पूर्व CM कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक
महू । लाइन मैन की करंट लगने से हुई मौत
बिजली पोल पर चढ़कर सुधार रहा था लाइन
शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास हुआ हादसा
मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने किया हंगामा
परिजनों ने किया इंदौर खंडवा रोड पर चक्काजाम
प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे
सिमरोल पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में कहा कि साल 2014 में जब हम सत्ता में आए थे, कृषि बजट 25,000 करोड़ रुपए का था, अब यह 1,25,000 करोड़ रुपए से अधिक का है। बढ़ा हुआ कृषि बजट बताता है कि भाजपा सरकार किसानों की मदद के लिए कितनी गंभीर और सक्रिय है।
मनीष सिसोदिया को सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के बाद बीजेपी ने कहा है कि जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही हैं, आप को न न्यायालय पर भरोसा है, न कानून पर।
महू । लाइन मैन की करंट लगने से हुई मौत
बिजली पोल पर चढ़कर सुधार रहा था लाइन
शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास हुआ हादसा
मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने किया हंगामा
परिजनों ने किया इंदौर खंडवा रोड पर चक्काजाम
प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे
सिमरोल पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
ग्वालियर । तंत्र विद्या का भय दिखाने वाले तांत्रिक को सजा
दुष्कर्म के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
30 लाख 71 हजार की ठगी का भी है आरोप
भिंड जिले का रहने वाला है तांत्रिक
16 अक्टूबर 2017 को दर्ज हुआ था मामला
मनेंद्रगढ़ । हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या
9 फरवरी पढेवा मुरुम खदान में मिली थी लाश
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
रायपुर । 17 साल की नाबालिग ने की खुदकुशी
बोरियाखुर्द RDA कॉलोनी में की खुदकुशी
निर्माणाधीन बिल्डिंग से कूदकर की खुदकुशी
नाबालिग की मौके पर मौत
टिकरापारा थाना इलाके का मामला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस से संघर्ष के बीच रविवार को अपने उच्च सैन्य कमांडर एडुआर्ड मोस्कलियोफ को बर्खास्त करने की घोषणा की। यूक्रेन की संयुक्त सेना के कमांडर के रूप में कार्यरत एडुआर्ड डोनबास क्षेत्र में युद्ध में शामिल थे। ज़ेलेंस्की ने एडुआर्ड की बर्खास्तगी के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है।
दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल तीन बार बढ़ाए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 21 मार्च को सुनवाई करेगा। सरकार ने पिछले हफ्ते कोर्ट में दिए हलफनामे में याचिकाओं को रद्द करने की मांग की थी। गौरतलब है, 17 नवंबर 2022 को तीसरी बार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाया गया था।
भुवनेश्वर : पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा में रुशिकुल्या नदी के तट पर ओलिव रिडले प्रजाति के 1.8 लाख से अधिक कछुओं ने मास नेस्टिंग (बड़े पैमाने पर अंडे देने की प्रक्रिया) की है। आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने तट पर लौटते कछुओं का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "ओडिशा हर साल आने वाले अपने मेहमानों का स्वागत करता है।"
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष जांच दल ने आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में सोमवार को श्रीनगर के कमरवाड़ी में 3 और ईदगाह इलाके में एक घर को अटैच कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में मई 2022 को एफआईआर दर्ज की गई थी व एनआईए कोर्ट में 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है।
दिल्ली : सीबीआई द्वारा शराब नीति केस में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है, "अपने पाप छिपाने के लिए भगत सिंह के नाम का इस्तेमाल न करें।" दरअसल, सिसोदिया ने गिरफ्तारी से पहले कहा था, "कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं, भगत सिंह के अनुयायी हैं।"
अहमदाबाद : भारतीय शेयर बाज़ार के जाने-माने विश्लेषक अश्विनी गुजराल का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह ईटी नाउ और सीएनबीसी-टीवी18 जैसे बिज़नेस चैनल में टेक्निकल एनालिसिस किया करते थे। सीएनबीसी-टीवी18 के ऐंकर मंगलम ने गुजराल के निधन पर शोक जताया और कहा, "मुझे उनके साथ हंसी के कई पल बिताने का सौभाग्य मिला...वह दूरदर्शी थे।"
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज़ की सोमवार को पुलिस के साथ एनकाउंटर में गोली लगने के बाद मौत हो गई। बकौल पुलिस, अरबाज़ हत्या में इस्तेमाल हुई कार चला रहा था और उसने भी फायरिंग की थी। इस हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।"
दिल्ली : देश की राजधानी में एक शख्स का अपहरण कर पीटने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं। शादी से लौट रहे शख्स को अपहृत कर 5-6 लोगों ने पीटने के बाद मुनिरका बस अड्डे पर फेंक दिया था। बकौल पुलिस, आरोपियों ने अपने एक दोस्त की बहन संग शख्स के कथित संबंध को लेकर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई थी।
दिल्ली : उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आबकारी मामले में गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, "मुझे बताया गया है कि सीबीआई के ज़्यादातर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के खिलाफ थे।" उन्होंने आगे कहा, "सिसोदिया को गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना ज़्यादा था कि सीबीआई अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।"
रांची : दिल्ली आबकारी नीति मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है, "सिसोदिया की गिरफ्तारी निराशाजनक है।" सोरेन ने कहा, "यह लोगों के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं व लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राज्य सरकारों पर हमला करने और उनकी आवाज़ को दबाने का एक निर्लज्ज प्रयास है।"
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 185 नए केस मिलने के बाद कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,229 हो गए हैं। देश में अब तक कोविड-19 के कुल 4.46 करोड़ केस मिले हैं जिनमें से 4,41,53,203 मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं व 5,30,770 मौतें हुई हैं।
उत्तर प्रदेश : वाराणसी में बीएचयू की महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ और वॉट्सऐप पर उन्हें अश्लील संदेश भेजने के आरोप में बीएचयू में पढ़ रहे मॉरीशस के प्रशांत शर्मा नामक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को स्थानीय कोर्ट ने जेल भेज दिया है। बकौल प्रोफेसर, छात्र उन्हें गंदी नज़र से देखने के साथ अक्सर छूने की कोशिश करता था।
दिल्ली : हाईकोर्ट ने केंद्र की सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ दायर हुईं सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने कहा, "इस स्कीम में दखल देने की कोई वजह नहीं दिखाई दे रही है।" कोर्ट ने कहा कि यह भर्ती योजना राष्ट्रीय हित में शुरू की गई है जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों की 'बेहतर तैयारी' सुनिश्चित करना है।
दोपहर 3 बजे तक तमिलनाडु के इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 59.22%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 63.43% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 62.28% मतदान दर्ज़ किया गया है।
रायपुर। BJP महिला मोर्चा का 1 करोड़ सेल्फी अभियान आज से शुरू। मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ खिंचवाएंगी फोटो। फोटो खिंचवाकर मोदी ऐप में करेंगी लोड। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी मौजूद। महिला मोर्चा की प्रदेश और जिला पदाधिकारी भी मौजूद।
भोपाल- MBA के छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। माता-पिता के साथ भाई की मौत से तनाव में थी छात्रा। छात्रा ने सुसाइड से पहले अपने स्टेटस में लिखा- हिम्मत चाहिए आत्महत्या करने में, कायरों के बस का काम नहीं। छात्रा के पिता और भाई की हो चुकी है गंभीर बीमारी से मौत। 2 महीने पहले मां के मौत बाद से ही तनाव में थी छात्रा। पुलिस को घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट। राजधानी के अयोध्या नगर का मामला।
राजिम। नगर पंचायत का घेराव करने पहुंची महिलाएं। नगर पंचायत से वार्ड क्रमांक 15 को अलग करने की मांग। मांग पूरी नही होने विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी। नगर पंचायत फिंगेश्वर का मामला।
दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ।
भोपाल- MBA की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
माता-पिता के साथ भाई की मौत से तनाव में थी छात्रा
छात्रा ने सुसाइड से पहले अपने स्टेटस में लिखा-
हिम्मत चाहिए आत्महत्या करने में, कायरों के बस का काम नहीं
छात्रा के पिता और भाई की हो चुकी है गंभीर बीमारी से मौत
2 महीने पहले मां के मौत बाद से ही तनाव में थी छात्रा
पुलिस को घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट
राजधानी के अयोध्या नगर का मामला
भिंड। CM शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला। बेरोजगारी से नाराज होकर युवक ने ट्विटर पर की थी टिप्पणी। पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार। धारा 294,505 आईटी एक्ट 67 का अपराध किया दर्ज। कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई।
पेंड्रा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का आदेश जारी। परीक्षा के मद्देनजर 30 जून तक आदेश जारी। रात 10 से सुबह 6 बजे तक नही बज सकेंगे डीजे। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जारी किया आदेश।
दिल्ली: सीबीआई की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची।
दिल्ली: सीबीआई की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। pic.twitter.com/XWWWotIkPV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल जिले के संभाग स्तरीय कार्यालयों के संचालन और पौड़ी के चहुंमुखी विकास को लेकर राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल जिले के संभाग स्तरीय कार्यालयों के संचालन और पौड़ी के चहुंमुखी विकास को लेकर राज्य सचिवालय में समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/JGneefeBbY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
दिल्ली: सीबीआई की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर उनकी पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची।
दिल्ली: सीबीआई की टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर उनकी पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। pic.twitter.com/bCbO0qRnax
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में रोड शो किया।
#WATCH कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में रोड शो किया। pic.twitter.com/KTDLm9yAnw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
भोपाल। बीजेपी में बैठकों का दौर जारी। मोर्चों की अलग-अलग बैठक खत्म। अब फिर शुरू होगी मोर्चो की संयुक्त की बैठक। बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज।
पेंड्रा। भाजपा पार्टी का प्रदर्शन। प्रदेश सरकार के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन। मिशन ग्राउंड गौरेला में होगा किसान सम्मेलन। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद।
दिल्ली: CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई। तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं।
दिल्ली: CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई।
तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं। pic.twitter.com/HneHkPcwYp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
भारतीय जनता पार्टी की नेत्री खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सदस्य के रूप में नामित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी की नेत्री खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सदस्य के रूप में नामित किया गया। pic.twitter.com/CZiO8I1Ojx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
नर्मदापुरम। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव दौरा आज। नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल। राज्य युवा नीति पर आयोजित कार्यशाला में कर रहें शिरकत।
दिल्ली: CBI द्वारा दिल्ली के उपमुक्यमंत्री की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
#WATCH दिल्ली: CBI द्वारा दिल्ली के उपमुक्यमंत्री की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं। pic.twitter.com/r0SOo4Twp4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
जबलपुर। शासकीय ITI में घूसखोरी का मामला। ITI में पदस्थ ट्रेनर RK द्विवेदी का वीडियो वायरल। छात्रों से पैसे लेने का वीडियो हुआ वायरल। अटेंडेंस बढ़ाने और परीक्षा में पास कराने लिया था घूसखोरी। प्रिंसिपल सुनील लालवत्स ने दिए जांच के आदेश।
ग्वालियर। विस चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका। पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया बहुजन समाज पार्टी में शामिल। कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में हुए शामिल। प्रदेश अध्यक्ष रामकांत पिप्पल ने कराया शामिल। पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने ली BSP की सदस्यता। साल 2013 में दिमनी विस से थे विधायक।
रायपुर। CBI ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार। विरोध में AAP का BJP कार्यालय घेराव। एकात्म परिसर के सामने बैठे सैकड़ों AAP कार्यकर्ता। बैरिकेड तोड़कर एकात्म परिसर गेट पहुंचे।
रायपुर। अधिवेशन के समुद्र मंथन से अमृत नहीं झाग निकला: BJP। BJP के बयान पर कांग्रेस का पलटवार। PCC प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा। ओछी बयानबाजी BJP वाले ही कर सकते हैं। लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। दमन की कार्रवाई BJP के लिए उल्टा पड़ेगा।
उज्जैन। युवक की मिली लाश। गुजरात नंबर की कार में मिली लाश। नरसिंह घाट पर कार में मिली लाश। मृतक युवक की नहीं हुई पहचान। FSL की टीम भी पहुंची मौके पर। महाकाल थाना क्षेत्र का मामला।
दोपहर 1 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 44.58%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 48.28% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 49.88% मतदान हुआ।
Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : नई दिल्ली। मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू है। दोनों राज्यों में 60 सीटों में से 59 पर मतदान किया जा रहा है। दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि मेघालय विधानसभा चुनाव की बात करें तो, यहां सुबह 11 बजे तक 26.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद अब तक यानी दोपहर 1 बजे तक मेघालय चुनाव में 44.73% और नागालैंड चुनाव में 57.06% मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा।
2014 से पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट पर फोकस था, छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें ये कांग्रेस की सोच ही नहीं थी। हमने इस नीति को बदलने का निर्णय लिया। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
New Delhi : आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कर्नाटक
Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं और हमने आज से पहले कभी भी इतने लोग नहीं देखे। यह अच्छा संकेत हैं और लोग लोकतंत्र में अपना विश्वास दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री का आना अच्छी बात है लेकिन मुझे नहीं लगता कि जितने लोग देखने, सुनने आए वह सारे लोग वोट देंगे: मेघालय CM कोनराड संगमा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जूनियर इंजीनियर (लोक निर्माण विभाग) मंज़ूर अहमद, टीचर आरिफ मोहम्मद और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी सैयद सलीम को बर्खास्त कर दिया है। मंज़ूर पर युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाने और आरिफ पर पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर आईईडी लगाने का आरोप है।
दिल्ली : डीजीसीए ने बताया है कि रविवार को सूरत (गुजरात) से दिल्ली जा रहे एक इंडिगो विमान को पक्षी से टकराने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। बकौल डीजीसीए, जांच में इंजन-2 के पंखों के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए। इससे पहले 25 फरवरी को कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते भोपाल डायवर्ट किया गया था।
लखनऊ : शराब नीति मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, "सिसोदिया की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार 2024 से पहले ही अपनी हार मान चुकी है, इसीलिए अलग-अलग प्रदेशों में विपक्षी राजनीतिक शक्तियों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है।"
दिल्ली : यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं। जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं। भाजपा के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ़्तार किया होता: MoS मीनाक्षी लेखी
सुबह 11 बजे तक मेघालय चुनाव में 26.70% और नागालैंड चुनाव में 35.76% मतदान हुआ।
मेघालय और नागालैंड में सोमवार सुबह विधानसभा चुनावों की वोटिंग शुरू हो गई। दोनों राज्यों में 59-59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मेघालय की सोहियांग सीट पर एक उम्मीदवार की मौत के चलते चुनाव टाला गया है जबकि नागालैंड की अकुलुतो में बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। दोनों राज्यों में 2 मार्च को मतगणना होगी।
उत्तर प्रदेश: मथुरा के ज़िलाधिकारी पुलकित खरे के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार रात 11:30 बजे हुई और बस चालक शराब के नशे में था।
रायपुर - तीन दिवसीय कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है। ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस का अधिवेशन कोई समुद्र मंथन तो था नहीं कि अमृत निकलता, 3 दिन मंथन के बाद आखिर झाग ही झाग निकल रहा हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार से शुरू होकर, गांधी परिवार पर ही खत्म हो जाती है। राहुल गांधी ने कांग्रेस को दो बार विपक्ष के लायक तक नहीं छोड़ा। राहुल गांधी नेतृत्व लेने की जिम्मेदारी से बचकर रिमोट से कांग्रेस चलाना चाहते हैं। देश में एकता और अखंडता की दुहाई देने वाले राहुल जी सनातन संस्कृति का अपमान करते हुए हिंदू और हिंदुत्व में भेद करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि सन्यासी और पुजारियों में भेद करते हैं और भारत जोड़ों का नारा देते है।
Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा नागालैंड में सुबह 11 बजे तक 35.24% मतदान दर्ज किया गया है। मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में 60 सीटों में से 59 पर मतदान किया जा रहा है। दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कोहिमा में वोट डाला।
Meghalaya-Nagaland Elections 2023: मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इसके अलावा नागालैंड में सुबह 11 बजे तक 35.24% मतदान दर्ज किया गया है। मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में 60 सीटों में से 59 पर मतदान किया जा रहा है। दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है।
Meghalaya-Nagaland Elections 2023 : बता दें मेघालय में सुबह 11 बजे तक 26 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। मेघायल और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में 60 सीटों में से 59 पर मतदान किया जा रहा है। दोनों राज्यों की 118 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें कल आतंकवादियों ने उस समय गोली मारी थी जब वह बाजार जा रहे थे।
मेघालय: मुख्यमंत्री कोनराड संगमा मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए तुरा में मतदान करने पहुंचे। तस्वीरें बूथ संख्या 29 की हैं।
महाराष्ट्र:प्याज किसानों को अपनी उपज की सही कीमत न मिलने के चलते किसानों ने नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव मंडी में काम बंद किया। एक प्याज किसान ने कहा,"हमें अपनी उपज का सही भाव नहीं मिल रहा, इसके विरोध में हमने मंडी में बोली बंद कर दी है। सरकार हमारी मदद करे।"
अब लोगों की मांग है कि अहमनगर का नाम बदलकर अहिल्या नगर करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ये नाम बदलेगा: गोपीचंद पडलकर,BJP,मुंबई, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पिछले कई सालों से लोगों की मांग थी कि औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव रखा जाए। लेकिन कई सालों से इस पर निर्णय नहीं हो पा रहा था, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में इसका नाम बदला गया है: गोपीचंद पडलकर, BJP, मुंबई
कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने 80वें जन्मदिन के अवसर पर शिवमोग्गा में अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरु राघवेंद्र मंदिर में पूजा की।
झारखंड: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें रामगढ़ के एक मतदान केंद्र की हैं।
2019 तक ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घरों में नल से जल जाता था जो अब 11 करोड़ से अधिक हो चुकी है। एक साल में ही 60,000 अमृत सरोवर का काम शुरू हुआ और अब तक 30,000 से अधिक बन चुके हैं। यह अभियान दूर-सुदूर लोगों का जीवन सुधार रहे, जो सालों से ऐसी व्यवस्था का इंतज़ार कर रहे थे: PM मोदी
सुबह 9 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 10.10%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 13.37% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 15.19% मतदान हुआ।
सुबह 9 बजे तक मेघालय विधानसभा चुनाव में 12.06% और नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज़ किया गया।
बांग्लादेशी ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर हथियार छीने; दो गंभीर रूप से घायल
Bangladeshi villagers attack BSF jawans, snatch weapons; two seriously injured
Read @ANI Story | https://t.co/ojwPEkSfVH#BSF #Bangladesh pic.twitter.com/POLVkIpsXQ
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
बांग्लादेशी ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर हथियार छीने; दो गंभीर रूप से घायल
Bangladeshi villagers attack BSF jawans, snatch weapons; two seriously injured
Read @ANI Story | https://t.co/ojwPEkSfVH#BSF #Bangladesh pic.twitter.com/POLVkIpsXQ
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
दिल्ली: AAP कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।
दिल्ली: AAP कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/T9l64ukLIg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
नागालैंड विधानसभा चुनाव: डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन ने त्युई में वोट डाला
Nagaland Assembly polls: Deputy CM Yanthungo Patton votes in Tyui
Read @ANI Story | https://t.co/3gaiGQB31M#NagalandAssemblyPolls #NagalandAssemblyElections #Nagaland pic.twitter.com/PS4P8mNl8e
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। #MeghalayaElections2023
उन्होंने कहा, "हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।" pic.twitter.com/7UhcCW5MY8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है
The Budget Session of Madhya Pradesh Assembly begins today.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 27, 2023
सचिवालय ने की बजट सत्र की तैयारियां पूरी
माननीयों ने ऑनलाइन सवाल पूछने में दिखाई ज्यादा रुचि
बजट सत्र के लिए माननीयों ने पूछे कुल 3704 प्रश्न
विस सदस्यों ने 1870 ऑनलाइन पूछे सवाल
1834 सदस्यों ने ऑफलाइन लगाए सवाल
बजट सत्र में 1849 तारांकित प्रश्न और 1855 अतारांकित है प्रश्न
बजट सत्र में 154 ध्यानाकर्षण और 3 आएंगे स्थगन
विस की कार्यवाही के दौरान कुल 24 शून्यकाल
अशासकीय संकल्प की कुल संख्या 31
MP का आर्थिक सर्वेक्षण 28 फरवरी को रखा जाएगा सदन में
कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया|
मेघालय: भाजपा विधायक अलेक्जेंडर लालू हेक ने ईस्ट खासी हिल्स में मतदान किया। उन्होंने कहा, "हम लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमें जनता का आर्शीवाद मिलेगा। हमें उम्मीद है कि इस बार बीजेपी आएगी।"
तमिलनाडु: इरोड कलेक्टर एच.कृष्णानुन्नी ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया।
तमिलनाडु: इरोड कलेक्टर एच.कृष्णानुन्नी ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान किया। #ErodeEastByElection pic.twitter.com/aDti9X6v3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
तमिलनाडु: इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें नियंत्रण कक्ष की हैं।
तमिलनाडु: इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतदान चल रहे हैं। तस्वीरें नियंत्रण कक्ष की हैं। #ErodeEastByElection pic.twitter.com/sOaBfpg1dQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
दिल्ली: CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं। CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था।
दिल्ली: CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं।
CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था। pic.twitter.com/26ggRGwgaz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
पश्चिम बंगाल: सागरदिघी विधानसभा सीट के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र पर CRPF की क्विक रिस्पांस टीम तैनात हैं। तस्वीरें मुर्शिदाबाद के सागरदिघी गर्ल्स हाई स्कूल की हैं।
पश्चिम बंगाल: सागरदिघी विधानसभा सीट के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र पर CRPF की क्विक रिस्पांस टीम तैनात हैं। तस्वीरें मुर्शिदाबाद के सागरदिघी गर्ल्स हाई स्कूल की हैं। pic.twitter.com/Op2QqrOPzE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
नागालैंड विधानसभा चुनाव: 59 सीटों पर मतदान शुरू, 183 उम्मीदवारों के भाग्य पर आज फैसला
Nagaland Assembly polls: Voting begins on 59 constituencies, fate of 183 candidates to be sealed today
Read @ANI Story | https://t.co/0rjiCd5Fc2#NagalandAssemblyElections2023 #polls #NagalandElections2023 pic.twitter.com/JkGQUuT6xg
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2023