Asaduddin Owaisi on UCC: इस समय देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर काफी चर्चा चल रही है।इसी बीच एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार इसे लेकर अपनी बात रख रहे हैं। हमारी पार्टी यूसीसी का विरोध करेगी। आप यूसीसी के नाम पर मेजोरिटी क मोरल्स को हमारे इपर इंपोज करना चाहेंगे। तो वो कैसे होगा बताइएं। आपने हिंदू मैरिज एक्ट बना दिया हिंदू भाई बहनों के लिए। जो ट्राइवल्स हिंदू है उनकों आप हिंदू नहीं कर सक रहे है बाकियों को करने जाएंगे। उनको एक्सेप्शन दे दिया आपने। सपिंडा रिलेशनशिप है। पिता जी की तरफ से 7 मां की तरफ से 5 उसमें भी आपने कह दिया कस्टम होगा। स्पेशल मैरिज एक्ट आप बनाते है उसे तो सेकुलर लॉ मानते है न। उसमें भी आपने प्रोहेबिटेड मैरिज लिस्ट डाल दी।
Asaduddin Owaisi on UCC: दो दिन बाद अपोजिशन पार्टियों की बैठक में यूसीसी के मुद्दे पर बात करने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष हराना चाहता है बीजेपी को 2024 में तो फर्क दिखाना पड़ेगा। क्या जो बीजेपी एजेंडा सेट करगी उसी पर चलेंगे क्या आप। इसके लिए आपको फर्क दिखाना पड़ेगा। मुझे नहीं मालूम कि वे लोग इस पर बात करेंगे कि नहीं। मगर बीजेपी को हराने के लिए आपको फर्क दिखाना पड़ेगा। लेकिन वो तो बड़ा इस्टीम क्लब है। बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब है। उसमें मुझ जैसे असदुद्दीन ओवैसी का साया भी नहीं पड़ सकता।
Asaduddin Owaisi on UCC: आप बीजेपी को हराना चाह रहे हम भी बीजेपी को हराना चाहते है। कि बीजेपी दोबार 2024 में सरकार न बनाए और दोबारा गेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न बने। हम तो कोशिश कर रहें हे। मुसलमान तो बीजेपी को वोट दिया ही नहीं 2014 और 2019 में जितना था उतना ही परसेंट रहा। वोट किसका जा रहा है बीजेपी को, वोट तो आपका जा रहा है तो आप बताइए। ये सब छोड़िए आपने हमारे तेलंगाना सीएम को बैठक में आमंत्रित नहीं किया है। वह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि राजनीति के बड़े खिलाड़ी हैं।
#WATCH | Our party will oppose UCC…If you (opposition parties) want to defeat BJP then you have to show the difference that you will not follow the agenda set by BJP. They (opposition parties) are a club of big 'Chaudharis'. You have not invited our Telangana CM to the meeting.… pic.twitter.com/ABGOvfPbVV
— ANI (@ANI) July 15, 2023
Asaduddin Owaisi on UCC: हमने अपनी पार्टी की तरफ से लॉ कमिशन ऑफ इंडिया को 14 जून 2023 को विधि आयोग ने लोगों और पार्टियों से अपना विचार (UCC पर) देने के लिए कहा था, उसके संबंध में हमने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र भेजा है। मैंने ये कहा है कि विधि आयोग को ये बताना चाहिए कि UCC क्या है?… ये बड़ी संयोग की बात है कि 2018 में भी मोदी जी ने UCC की बात शुरू कर दी थी क्योंकि 2019 में चुनाव थे और अब 2024 में चुनाव है तो फिर से शुरू कर दिया। ये बड़ी अफसोस की बात है कि भाजपा विधि आयोग का इस्तेमाल कर रही है।
#WATCH 14 जून 2023 को विधि आयोग ने लोगों और पार्टियों से अपना विचार(UCC पर) देने के लिए कहा था, उसके संबंध में हमने अपनी पार्टी की तरफ से पत्र भेजा है। मैंने ये कहा है कि विधि आयोग को ये बताना चाहिए कि UCC क्या है?… ये बड़ी संयोग की बात है कि 2018 में भी मोदी जी ने UCC की बात… pic.twitter.com/UcV4CxVFdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
ये भी पढ़ें- जुर्माने के साथ सपा नेता को हुई 2 साल की जेल, हेट स्पीच के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
ये भी पढ़ें- नशे की हालत में विदेशी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, शोरूम में कर रहा था ऐसा काम
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IPL 2025 Players List all Team: IPL 2025 के लिए…
4 hours ago