(scheme for criminal)दिल्ली:दिल्ली सरकार ने तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के लिए चालू करेंगे स्किल ट्रेनिंग (कौशल प्रशिक्षण) योजना। इस योजना के तहत कैदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद एक अच्छा जीवन व्यतीत करने का मौका मिलेगा। अरविंद केजरीवाल सरकार इस योजना को लेकर पहले से विचार किया जा रहा था, जिसके बाद इस योजना को लेकर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डायरेक्टर जनरल प्रिजन संदीप गोयल, शिक्षा सचिव अशोक कुमार, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता और प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
जेल में कम से कम 20,000 कैदी होंगे जो अपनी सजा काट रहे होंगे लेकिन इन लोगों के बाहर निकलने के बाद उनके जीवन व्यतीत करने का क्या साधन है यह सोचकर सरकार कैदियों की बेहतर जीवन के लिए इस योजना की शरूआत करने जा रही है।
आपको बता दे कि दिल्ली सरकार पहले से ही तिहाड़, मंडोली व रोहिणी जेल काम्प्लेक्स में एक एजुकेशनल प्रोग्राम चला रही है, जहां शिक्षा निदेशालय के टीचर्स सप्ताह में एक दिन आकर कैदियों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं।
रिटायर्ड अफसर हुए हनीट्रैप का शिकार ,अश्लील वीडियो बनाकर ऐंठे सात लाख