बच्चे को ड्रेस-किताबें नहीं मिलने से नाराज पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल, थाने में दर्ज हुई FIR |

बच्चे को ड्रेस-किताबें नहीं मिलने से नाराज पिता तलवार लेकर पहुंचा स्कूल, थाने में दर्ज हुई FIR

father reached school with sword: जहां एक छात्र का पिता अकबर अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे न मिलने पर इतने गुस्से में था कि नंगे बदन ही हाथ में तलवार लेकर ही स्कूल जा पहुंचा और शिक्षकों को धमकाने लगा था।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 03:29 AM IST
,
Published Date: July 8, 2022 9:24 am IST

father reached school with sword: अररिया: बिहार के अररिया जिले में तलवार लेकर पहुूंचे एक परिजन के स्कूल में हंगामा करने पर FIR दर्ज की गई है, अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिलने पर एक पिता ने स्कूल में तलवार की दम पर शिक्षकों को धमकाया था और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह पूरा मामला जिले के जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित सरकारी स्कूल का है, जहां एक छात्र का पिता अकबर अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे न मिलने पर इतने गुस्से में था कि नंगे बदन ही हाथ में तलवार लेकर ही स्कूल जा पहुंचा और शिक्षकों को धमकाने लगा था।

read more: रिश्तों में आई दरार के बाद पुरुष पर नहीं लगा सकते रेप के आरोप, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

father reached school with sword: धारदार हथियार देख स्कूल में पढ़ रहे मासूम बच्चे भी बुरी तरह सहम गए और शिक्षकों के बीच खौफ पसर गया, हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे आरोपी को शांत कराया। आरोपी ने शिक्षकों को यह भी धमकी दी कि 24 घंटे के अंदर राशि नहीं मिली तो दोबारा फिर आएगा, इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कि सोशल मीडिया वायरल हो गया।

इस बात की शिकायत स्कूल के हेडमास्टर जहांगीर ने जोकीहाट बीडीओ से की गई। वहीं, जोकीहाट पुलिस थाना अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

read more: विधायकों के बाद अब सांसद भी जाएंगे शिंदे के साथ? सामने आ रही ये बड़ी वजह