'अल्लाह' पाकिस्तान का प्रोडक्ट या अफगान का खिलौना नहीं, इस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ने जमकर लताड़ा |Allah isn't a toy of Taliban terrorists and isn't a Pakistanis product.: Amrullah Saleh

‘अल्लाह’ पाकिस्तान का प्रोडक्ट या अफगान का खिलौना नहीं, इस देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ने जमकर लताड़ा

'अल्लाह' पाकिस्तान का प्रोडक्ड या अफगान का खिलौना नहीं!Allah isn't a toy of Taliban terrorists and isn't a Pakistanis product.: Amrullah Saleh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: August 3, 2021 5:23 pm IST

अफगानिस्तान: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तालिबानियों के समर्थन को लेकर आरोप—प्रत्यारोप का दौर जारी है। तालिबान को लेकर लगातार पाकिस्तान के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तालिबान को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

Read More: 7th pay commission: एक और खुशखबरी, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा बेसिक पे.. जानिए मोदी सरकार का रिएक्शन 

अमरुल्लाह सालेह ने कल देर रात ट्वीट कर कहा है कि ‘हेरात बुला रहा है। आज रात हेरात जोर से और साफ़ तौर पर ‘ऑल अकबर’ का जप कर रहा है। अल्लाह महान है। अल्लाह तालिब आतंकियों के हाथ में कोई खिलौना नहीं है। हेरात दहाड़ रहा है। अल्लाह पाकिस्तानी प्रोडक्ट नहीं है। आज रात हेरात के लोग या तो सड़क पर हैं या बाहर छतों पर हैं और अफगानिस्तान नेशनल डिफेंस और सिक्यूरिटी फ़ोर्स का समर्थन कर रहे हैं।’

Read More: वीरेंद्र सहवाग का हैरान करने वाला ट्वीट, फैंस के उड़े होश, देखें यूजर्स के रिएक्शन

 
Flowers