Home » Breaking-news » IAS officers transferred on a large scale, got new postings, orders issued
Today News and LIVE Update 2 August: दिल्ली। राज्य सभा में आज कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के DNA में किसान विरोध है। कांग्रेस की प्राथमिकताएं प्रारंभ से ही गलत रहीं है। पूर्व PM नेहरू पर भी मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू 17 साल देश के प्रधानमंत्री रहे और तब देश को अमेरिका से आया सड़ा हुआ लाल गेहूं खाने को विवश होना पड़ता था। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर पलटवा करते हुए कहा कि कांग्रेस को हमेशा शकुनि, चौसर और चक्रव्यूह क्यों याद आते हैं? “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी।” शकुनि धोखे और कपट के प्रतीक थे, चौसर में धोखा और चक्रव्यूह में घेर कर मारना होता है। क्या कांग्रेस का असली चेहरा यही है?
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव, नीतू वर्मा सोइन ने कहा, "...हम यहां यह जानने आए हैं कि क्या हुआ। यहां 14 हत्याएं कैसे हुई हैं? हमें बताया जा रहा है कि यहां 450 बच्चों को रखा जा रहा है, जबकि यहां सिर्फ 250 लोग रह सकते हैं...हम मांग करते हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए। ये मौतें नहीं, बल्कि हत्याएं हैं...दिल्ली सरकार क्या कर रही है? हम इसके पीछे जिम्मेदार अधिकारियों और मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हैं..."
आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब भी इस आशा किरण में 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी... आशा किरण में उन बच्चों को रखा जाता है जिनका कोई नहीं होता है। वो बीमार हो रहे हैं, उन्हें दवाईयां नहीं मिल रही है... आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कितनी जानें लेगी?... AAP सरकार की ऐसी संवेदनहीनता की कल्पना दिल्ली ने नहीं की थी। जो भी इसके दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो... इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए..."
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राहुल गांधी कम से कम अपनी(जाति) तो बताएं। जब उनसे किसी ने पूछ लिया तो वो आग बबूला हो गए और अखिलेश यादव भी आग बबूला हो गए... पूरे देश की जनता ने देखा है कि जो जनगणना की मांग कर रहे हैं वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।"
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "हैदराबाद में शराब की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को रात 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है।
ग्वालियर
ग्वालियर को बड़ी सौगात,
पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने दी सौगात,
'6 लेन आगरा - ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति,
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया X,
ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है,
पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें,
आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है,
इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का धन्यवाद,
सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
इंदौर खालसा चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक ने मारी टक्कर,
तीन से कर दुकानों में घुसा ट्रक,
एक महिला को रोंदते हुए दुकानों में घुसा ट्रक
महिला की हालत गंभीर,
लसूडिया थाना क्षेत्र के खालसा चौक निरंजनपुर का मामला
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "...जिस तरह से अग्निवीर योजना की खामियों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है, देश के नौजवानों और उनके भविष्य के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है... कहीं न कहीं ये योजना रोजगार को
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।
बीरभूम ज़िले में बारिश
बीरभूम ज़िले के बोलपुर में श्री कंकालीतला शक्तिपीठ मंदिर में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इंदौर खालसा चौक पर अनियंत्रित होकर ट्रक ने मारी टक्कर,
तीन से चार दुकानों में घुसा ट्रक,
एक महिला को रोंदते हुए दुकानों में घुसा ट्रक
महिला की हालत गंभीर,
लसूडिया थाना क्षेत्र के खालसा चौक निरंजनपुर का मामला ।
अयोध्या।
रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू में श्रद्धालुओं को घूम रही नाव पलटी,नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू में गिरे, कड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को किया रेस्क्यू, 22 वर्षीय युवती लापता, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की कर रहे हैं तलाश, नाव पर बैठते समय आरती स्थल पर हुआ हादसा,कमींश सिंह पुत्री रामु सिंह 22 वर्ष है लापता, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला।
रायपुर-
वार्डों के परिसीमन को लेकर अधिसूचना जारी
शासन ने रायपुर नगर निगम के वार्ड परिसीमन की अधिसूचना जारी की
70 वार्डों को लेकर आई थी 764 आपत्तियां और सुझाव
आपत्तियों के बाद यथावत रखा गया पं रवि शंकर शुक्ला वार्ड का नाम
दो से तीन वार्डों की सीमाएं भी आपत्तियों के अनुसार बदली गई
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।
#WATCH दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। pic.twitter.com/Q9zkIgQqG8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..."
#WATCH दिल्ली: SDM राजीव कुमार सिन्हा ने बताया, "रेस्क्यू अभियान पूर्ण हो चुका है। 3 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। 4 लोग घायल हैं जिसमें 3 पुरुष और एक महिला है... हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है..." https://t.co/IGYfgi4ODs pic.twitter.com/Rb29HZEnO8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली
टेलिकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की टेस्टिंग,
5G टेक्नोलॉजी की बीएसएनएल में टेस्टिंग,
टेलिकॉम कर्मचारी से विडीओ कॉल पर की बात।
सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत
#WATCH सूरत साइबर सेल के द्वारा कल एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। ये नौकरी के नाम पर बेरोजगार लोगों का डेटा ले लेते थे और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर पैसा ठग लेते थे। 10 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है: भावेश रोज़िया, DCP, क्राइम ब्रांच, सूरत pic.twitter.com/P3R04LPThY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
अयोध्या के भदरसा में हुए रेप कांड में बड़ी कारवाई ..
... पीड़ित किशोरी की मां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद हुई कारवाई
... पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता दोनो सस्पेंड
.... त्वरित कारवाई न करने और मुकदमा दर्ज करने में देरी के कारण हुई कारवाई ।
.... पीड़ित किशोरी की मां ने मुख्यमंत्री से इस बारे में की थी शिकायत
... मुख्य आरोपी मोइद की संपत्तियों की भी जांच शुरू , राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाईश शुरू की
,... तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का आरोप ।
बिलासपुर: डायरिया से 2 साल के मासूम की मौत
उल्टी दस्त से पीड़ित था मासूम
गांव में 12 लोग डायरिया से हैं प्रभावित
दूषित पानी के कारण डायरिया फैलने की आशंका
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में लगाया कैंप
डोर टू डोर किया जा रहा सर्वे
मल्हार चौकी क्षेत्र के बुढ़ीखार का मामला
रीवा: लोकार्पण से पहले निर्माणाधीन एयरपोर्ट की खुली पोल
हल्की बारिश से ही रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्री हुई धराशाई
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई
नर्मदापुरम: तवा डेम में पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया
दोपहर 12 बजे डेम के 9 गेट 5 फीट खोले गए थे
शाम 6 बजे 9 गेट 7 फीट तक खोले गए हैं
तवा डेम से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
निचले क्षेत्र में अलर्ट हुआ जारी
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे इस घटना के बारे में बातचीत की... मैं दिल्ली सरकार और MCD की जिम्मेदारी मानती हूं क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं की गई है... हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं... उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वो अभी से चाहें निलंबित करना हो या कार्रवाई करना हो, काम शुरू कर रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर भाजपा नेता जया प्रदा ने कहा, "इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं... आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे… pic.twitter.com/xgUUdxi1br
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जबलपुर-
IAS अधिकारियों पर भी साइबर अटैक
कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक ID
फेसबुक ID से लोगों को किए जा रहे मैसेज
कलेक्टर ने खुद पोस्ट करके लोगों को किया सतर्क
अनिरुद्ध मुखर्जी OSD मध्यप्रदेश भवन दिल्ली बनाए गए...
दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया...
डीपी आहुआ प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग,आयुष विभाग..
विवेक कुमार पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत एवं पुनर्वास आयुक्त बनाया गया...
संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग बनाया गया...
डॉ सुदाम खाड़े सचिव जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क के साथ साथ प्रबंध संचालक माध्यम रहेंगे....
भोपाल.....
10 सीनियर IAS अधिकारियों के तबादले...
ACS मोहम्मद सुलेमान कृषि उत्पादन आयुक्त बनाए गए...
एसएन मिश्रा को ACS गृह एवं परिवहन विभाग की जिम्मेदारी...
के सी गुप्ता को ACS लोकनिर्माण विभाग और संसदीय कार्य विभाग बनाया गया...
प्रमुख सचिव संजय दुबे की अब विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया...
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत सारी ऐसी CBI जांच होती हैं जिसकी कोई रिपोर्ट नहीं आती... जो भी इसका जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई की जाए।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "...जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए... मैं उम्मीद करती हूं कि CBI वहां जल्द से जल्द जांच करेगी क्योंकि बहुत… pic.twitter.com/zANcoc8Ec1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा दिया जाए और फिर जांच करने के लिए कहा जाए... आप एक संपूर्ण जांच कीजिए, बिना किसी भय या पक्षपात के।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंपने पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि निष्पक्ष जांच हो। CBI की जो भूमिका हाल ही के दिनों में दिखाई दी है, ऐसा न हो कि निष्कर्ष का पाठ पहले ही पढ़ा… pic.twitter.com/nJkNZw68qY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
बलौदा बाजार में गायों की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान ,
आज गायों की जो दुर्दशा है उसकी जिम्मेदार कांग्रेस है , 5 साल तक ये नरवा , गरवा ,घुरवा , बाड़ी करते रहे , गौठान की दुर्दशा सबके सामने ,
हम गौअभ्यारण बनाने जा रहे हैं बजट में प्रावधान भी किया है ,
गौअभ्यारण बनने से हजारों की संख्या में गाएं रहेगी ,
वहां उन्हें प्राकृतिक उनसे चारा पानी मिलेगा,
बलौदा बाजार की घटना की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही भी होगी ,
रायसेन-
पिपलाई नदी में बहे दो युवक
1 युवक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी
SDRF की टीम युवक की कर रही तलाश
पिपलाई पुल को पार करने के दौरान बहे थे दोनों युवक
धनियाखेड़ी गांव का मामला
भोपाल
एम.पी. नगर स्थित भारत एल्युमीनियम शॉप का ताला तोड़ कर चोरी
चोरी करने वाली गैंग cctv कैमरे में खेद
कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चोरी करने वाली गैंग में महिला एवं बच्चे शामिल
ताला तोड़ कर एल्युमीनियम फ्रेम की चोरी की
चोरी की घटना 2 अगस्त सुबह 5.30 बजे की
मामला एमपी नगर थाने में दर्ज
भोपाल
राजधानी में युवती की पिटाई का मामला आया सामने
केस वापस न लेने पर गांव के दबंगों ने की पिटाई
करीब 5 दबंगों ने मिलकर की जमकर पिटाई
जब तक महिला बेहोश नहीं हुई तब तक डंडे से मारते रहे दबंग
पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी फरियादी की ओर से रिपोर्ट
सुखीसेवनिया थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का मामला
बलौदाबाजार: गाय के मौत का मामला
लवन थाने में आरोपियों पर दर्ज हुई FIR
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज मरदागांव में एक ही कमरे में मिले थे 20-25 मृत मवेशी
कोरबा: बालको में अवैध कोल परिवहन का मामला आया सामने
परिवहन पास की आड़ में कोयले की हो रही हेरा-फेरी
हर रोज सैकड़ो टन अवैध कोयले का हो रहा परिवहन
खनिज विभाग ने कार्रवाई की कही बात
जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH जालंधर: प्रवर्तन निदेशालय को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की 5 दिन की रिमांड मिली है।
उन्हें टेंडर घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए कल गिरफ्तार किया गया था। pic.twitter.com/gUXr4FS1Gt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजेंद्र नगर में तीन यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत की जांच CBI को सौंप दी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की CBI जांच की निगरानी के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने का निर्देश दिया। pic.twitter.com/ndN0zAGdg5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
विदिशा-
हलाली डेम के 2 गेट खोले गए
80 प्रतिशत से अधिक भर गया था डेम
70 क्यूमेक्स प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा पानी
नदी के आसपास वाले क्षेत्रों को किया अलर्ट
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहे लेकिन आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?..."
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, " तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं। वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं... संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है... हम(भाजपा) तो हमेशा… pic.twitter.com/cVQi4NzVb5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में 14 मौतें हुई हैं जिसमें से 13 व्यस्क हैं और 1 नाबालिग है... 1 महीनें में 14 मौतें होना बहुत गंभीर मामला है। एक मजिस्ट्रियल जांच बैठाई गई है। जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आएगी। यदि जांच में किसी भी अफसर की लापरवाही सामने आती है तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं दिल्ली के लोगों को ये आश्वासन देना चाहती हूं कि अगर इनमें से कोई भी मौतें टालने योग्य कारण या लापरवाही से हुई हैं तो किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा... सरकार खुद पुलिस कार्रवाई बैठाएगी..."
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा, "...आशा किरण होम में 24/7 मेडिकल केयर यूनिट हैं, जिसमें 6 डॉक्टर्स और 17 नर्स हैं। वहां पर हर समय 450 केयर गिवर्स हैं जिन्हें हाउस आंटी के रूप में जाना जाता है... जुलाई के महीने में आशा किरण होम में… pic.twitter.com/Aozh8rphox
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जशपुर-
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बाइक के साथ ही गुमटी को भी मारी टक्कर
हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार
सन्ना थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।"
#WATCH जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम(झारखंड):लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें यह चिंता करनी चाहिए कि वायनाड के लोगों तक राहत कार्य कैसे पहुंचे... उन्हें अभी खुद के बारे में नहीं लोगों के बारे में सोचना चाहिए।" pic.twitter.com/WwfBcw23us
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है, राष्ट्रवाद एक बुरा शब्द है लेकिन सच्चाई यह है कि यह कई विकसित समाजों में निराशा को दर्शाता है जहां खराब भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक विकल्पों के कारण जीवन की गुणवत्ता खराब हो गई है...चाहे आप इसे पसंद करें या न करें लेकिन निकट भविष्य में दुनिया में राष्ट्रवादी काफी बढ़ जाएगा...यह जरूरी है कि भारत वैश्विक घटनाओं का मूल्यांकन करे और हमारे लिए राष्ट्रीय हित में जो अच्छा है उसकी गणना की जाए। ज्यादातर मामलों में जो भारत के लिए अच्छा है वह दुनिया के लिए भी अच्छा होता है। इसी के चलते ग्लोबल साउथ के साथ हमने मजबूत संबंध विकसित किया है और उन्होंने हम पर विश्वास जताया है..."
#WATCH दिल्ली: सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज में 7वें जसजीत सिंह मेमोरियल लेक्चर में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "विश्व मामलों को आकार देने में बढ़ते राष्ट्रवाद की भूमिका को भी पहचाना जाना चाहिए। दुनिया के उन हिस्सों में जहां पुराना वैश्वीकरण मंत्र अभी भी प्रचलित है,… pic.twitter.com/nSZ5ddIj0t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने कहा पार्टी संगठन ने जो जो जिम्मेदारी दी उसका पालन किया हूं ,
आगे भी पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा ,
पार्टी अगर घर बैठने को रहेगी तो घर बैठ जाऊंगा
साय सरकार अच्छा काम कर रही है अभी तक कोई सलाह नहीं ली,
कुर्सी सब सिखा देती है
👉 121 किया हूं , चलवा दें
खरगोन-
नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला
महिला ने आत्महत्या के पहले खुद बनाया वीडियो
वीडियो में महिला ने कहा-
रोज प्रताड़ित होने से एक दिन मरना अच्छा
पति और सास, ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रतलाम-
करोड़ो रुपयों का MTFE ऐप घोटाला
108 क्रिप्टो करेंसी में 44 लाख रु सीज़
जापान और सिंगापुर बेस्ड कंपनी की है क्रिप्टो करेंसी
सीज़ कर भारत वापस लाया गया
म.प्र. और राजस्थान के हजारों लोग से की थी ठगी
मामले में 7 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई है... 35-35 बच्चों को 3 आया कैसे संभालती होंगी?... वहां पर पिछले कई सालों से ऐसी ही दयनीय स्थिति बनी हुई है... दिल्ली सरकार से हमारा कहना है कि न्यायिक जांच तो होती रहेगी लेकिन केवल जांच करने से कुछ नहीं होगा। उन बच्चों के माता-पिता नहीं है... उन्हें संभालने वाले स्टाफ की तनख्वाह दी जानी चाहिए और उसका मानदंड भी बढ़ना चाहिए... दिल्ली सरकार वहां पर उन बच्चों को अमानवीय तरीके से रख रही है।"
#WATCH दिल्ली: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "यह दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता है... एक-एक डोरमेट्री में 30 से 35 बच्चे हैं जहां पर 15 से 20 बच्चे रहने चाहिए... केवल 17 नर्सिंग ऑफिसर्स हैं... इन सभी को पिछले 5 महीने से तनख़्वाह नहीं दी गई… pic.twitter.com/JdsdS0yWUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
भोपाल
पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने गैर हिंदू लाड़ली बहनाओं को 250 रु की उपहार राशि देने पर उठाए सवाल...
जो रक्षा बंधन मनाते है उन्हें ही मिले राशि का लाभ...
जो इस त्यौहार को स्वीकार नही करते,अपने रिश्तों में इसका उपयोग नही करते उनके लिए इस राशि का कोई औचित्य नहीं...
सरकार से मेरा आग्रह और सुझाव है...
जो रक्षा बंधन को मानते है उन्हें राशि देना चाहिए..
जो नही मानते उन्हें इससे मुक्त रखना चाहिए...
जिनको लाभ मिलता है उनके साथ न्याय हो..
ग्वालियर
मकान गिरने से दो महिला सहित एक बच्चा गंभीर घायल,
वार्ड नंबर दो में गिरा,
घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा,
हादसे में नजमा बानो, रेणु रिहाना बानो, आयुष खान हुए घायल
भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो, आदिवासी मोहल्ला का मामला।
दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं तब भी यहां 2 महीनों में 11 रहस्यमयी मौतें हुई थीं। मैंने यहां जाकर निरीक्षण किया था और बहुत बुरे हालात पाए थे... वहां पर महिलाएं रेंग कर बाथरूम जाने पर मजबूर हैं... कई छोटे बच्चों को अपने बिस्तरों में शौच करना पड़ रहा था... डॉक्टरों की भी कमी थी... हमने कठोर रिपोर्ट बनाकर दिल्ली सरकार को दी। तब भी कुछ जांच हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए... मैं ये मुद्दा सदन में उठाऊंगी। जवाबदेही तय होनी चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: 'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं... मैं जब दिल्ली… pic.twitter.com/jtPrsz9EOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर रामगढ़ और खूंटी समेत तीन जिलों के लिए जागरूकता फैलाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/P0DpqLmt1Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें इलाज नहीं दिया जाता... आम आदमी पार्टी को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस तरह के समाचार रोज आते हैं... आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती कहां है?... आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बहुत ही दुखद स्थिति में ला दिया है। दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे लोगों को पद से हटाना बहुत ही आवश्यक है।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है... आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें… pic.twitter.com/qPTWds2oli
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
रामपुर में बादल फटने की घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "एक दिन में 51 के करीब लोगों के इस मलबे में दबे हमने का अनुमान था। अभी तक 4 शव बरामद किए गए हैं..."
#WATCH रामपुर में बादल फटने की घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "एक दिन में 51 के करीब लोगों के इस मलबे में दबे हमने का अनुमान था। अभी तक 4 शव बरामद किए गए हैं..." pic.twitter.com/1K9aFOyGnt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
ग्वालियर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को लिखी चिट्टी,
सीएम मोहन यादव से जीवाजी विवि के मेडिकल कॉलेज के लिए मांगी राशि,
500 करोड़ के बजट में 22.62 की आवर्ती राशि मांगी,
उपकरण, निर्माण कार्य, शैक्षाणिक ओर पदों के लि मांगी राशि।
भोपाल
नौंवी कक्षा के छात्र की हत्या
मृतक 16 वर्षीय बृजकांत नौंवी का कुछ युवकों से हुआ था विवाद
एक युवक से हुआ था विवाद
टीटी नगर पुलिस दोनों पक्षो को समझाने के बाद थाने से कर दिया रवाना
कल देर रात उसी युवक ने पेचकस मार कर की छात्र की हत्या
जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढह गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 4 लोगों को बचाया गया और मलबा अभी भी हटाया जा रहा है: दिल्ली अग्निशमन विभाग
टीकमगढ़
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
तहसीलदार के साथ ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान
शहर में सड़क पर रखे दर्जनों वाहनों की निकाली हवा
दुकानों के साइन बोर्ड जब्त कर काटे चालान
प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप
मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण आए दिन लग रहा जाम
हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने शुरू की मुहिम
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...पूरे देश में जाति जनगणना होनी चाहिए लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ है। अब नीतीश कुमार क्यों छुप हैं उन्हें इसमें बोलना चाहिए?
#WATCH बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...पूरे देश में जाति जनगणना होनी चाहिए लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ है। अब नीतीश कुमार क्यों छुप हैं उन्हें इसमें बोलना चाहिए? pic.twitter.com/5sBKLX2WpG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम (झारखंड): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जाति जनगणना हो, बिहार में भी हुआ है और अन्य राज्य में भी होगा। लेकिन राहुल गांधी अपने जाति के बारे में नहीं बोलना चाहते। अगर वह खुद जाति का नाम नहीं बताना चाहते हैं तो जाति जनगणना कैसे होगा। वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि आपने मेरी जाति का नाम क्यों पूछा? बिना जाति पूछकर जाति जनगणना कैसे होगी? तो हमें राहुल गांधी से ये फार्मूला सीखना होगा कि बिना जाति का नाम बताए कैसे जाति जनगणना होती है?....ये समाज में नहीं चलता.."
राहुल गांधी ने ED छापे पर X में पोस्ट किया
राहुल के पोस्ट पर CM विष्णु देव साय ने कहा
जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होकर रहेगी
ED और अन्य एजेंसियां भी कार्रवाई करेंगी
छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है
किसी भी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा: CM साय
देहरादून (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की।
रायपुर
अगला बजट सत्र नए विधानसभा भवन में कराने की तैयारी
युद्ध स्तर पर चल रहा काम
500 से अधिक मजदूर रात दिन काम कर रहे
लोकनिर्माण विभाग के अफसरों ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
44 एकड़ जमीन में तैयार हो रहा भव्य भवन
दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'X' पोस्ट पर कहा, "...ED भ्रष्टाचारी के ऊपर छापेमारी करती है। अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो ED छापेमारी करेगी, भ्रष्टाचार नहीं किया है तो छापेमारी नहीं होगी। इसका(राहुल गांधी के पोस्ट) कारण यह है कि वायनाड में कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस की नीतियां विफल हो गई हैं, INDI गठबंधन की सरकार है, आज अगर केंद्र सरकार न होती तो लोगों की जान न बचती... उन्हें वायनाड के मुद्दे से ध्यान भटकाना है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'X' पोस्ट पर कहा, "...ED भ्रष्टाचारी के ऊपर छापेमारी करती है। अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो ED छापेमारी करेगी, भ्रष्टाचार नहीं किया है तो छापेमारी नहीं होगी। इसका(राहुल गांधी के पोस्ट) कारण… pic.twitter.com/iAqgYYxmi6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
जयपुर, राजस्थान: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।
दिल्ली: DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "...अगर किसी कारण से एक भी छात्र असली चीज़ पाने से वंचित रह जाता है तो यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। जैसा कि वे कह रहे हैं कि यह केवल एक या दो जगहों पर हो रहा है तो इससे समाधान नहीं मिलता, व्यवस्था अगर प्रदूषित है तो उसे साफ करना चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद तिरुचि एन शिवा ने NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, "...अगर किसी कारण से एक भी छात्र असली चीज़ पाने से वंचित रह जाता है तो यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। जैसा कि वे कह रहे हैं कि यह केवल एक या दो जगहों पर हो रहा है तो इससे समाधान नहीं… pic.twitter.com/tMRtKoHpLS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
भारतीय तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया; क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
दिल्ली: NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा, "मैं सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करता हूं। सरकार ने हमेशा कहा है कि पेपर लीक केवल एक या दो स्थानों पर हुआ था और इसका पूरी परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बावजूद राहुल गांधी और विपक्षी नेता देश के सभी 23 लाख छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि कोई बड़े पैमाने पर विसंगति नहीं है। मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं..'.
#WATCH दिल्ली: NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा, "मैं सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करता हूं। सरकार ने हमेशा कहा है कि पेपर लीक केवल एक या दो स्थानों पर हुआ था और इसका पूरी परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बावजूद… pic.twitter.com/7lgOIDt2cF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "... वे डिरेलमेंट मंत्री हैं, पिछले साल कितनी डिरेलमेंट मंत्री हो चुकी है। पिछले दो महीनों में दो माल गाड़ियां डिरेल हुई। पिछले साल बालासोर रेल हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हुई। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेने के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए था... भाजपा की यही परंपरा है, शिक्षा मंत्री विफल लेकिन नैतिक ज़िम्मेदारी नहीं लेते, रेलवे मंत्री विफल लेकिन नैतिक ज़िम्मेदारी नहीं लेते, वित्त मंत्री विफल लेकिन नैतिक ज़िम्मेदारी नहीं लेती।"
#WATCH केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "... वे डिरेलमेंट मंत्री हैं, पिछले साल कितनी डिरेलमेंट मंत्री हो चुकी है। पिछले दो महीनों में दो माल गाड़ियां डिरेल हुई। पिछले साल बालासोर रेल हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हुई। इसकी नैतिक… pic.twitter.com/FNIrsb74Lu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2024
वायनाड, केरल: भाजपा नेता वी. मुरलीधरन ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम लोगों को बचाने में सक्षम होंगे, उम्मीद करते हैं कि जब राहत अभियान आगे बढ़ेगा तो हम और अधिक लोगों की जान बचा पाएंगे... मेरे पास 18 और 25 तारीख को दी गई चेतावनी की प्रतियां भी हैं, जिसमें कहा गया है कि अलर्ट था और एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया जा सका तो सरकार को पता लगाना चाहिए कि गलती किसकी थी और फिर आवश्यक कदम उठाने चाहिए... सदन के सामने तथ्य रखना गृह मंत्री की जिम्मेदारी है... राज्य सरकार को विस्तार से सोचना होगा और योजना बनानी होगी कि कैसे अवैध संरचनाओं की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। केरल में लगभग 240 अवैध निर्माणों में से 100 वायनाड में हैं, ऐसे अवैध निर्माण की अनुमति कैसे न दी जाए, पारिस्थितिकी की सुरक्षा कैसे की जाए, जब भारी बारिश हो तो लोगों को तुरंत वहां से हटाया जाए, इन सबके बारे में राज्य सरकार को सोचना चाहिए..."
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "सदन में सदन की गरिमा और संवैधानिक पद की जिम्मेदारी के निर्वहन की झलक दिखाई देनी चाहिए। जो लोग संविधान में विश्वास नहीं करते, संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते, संवैधानिक पद पर बैठकर उसका विर्वहन नहीं करते, लोकतंत्र की खूबसूरती को नहीं बल्कि बदसूरती को लाने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर जनता कभी विश्वास नहीं करती है।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है" पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "वह विपक्ष के नेता हैं, मुझे लगता है कि उनके पास कुछ जानकारी हो सकती है।"
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग SDM आशीष घिल्डियाल ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान पर कहा, "गौचर हवाई पट्टी में कल ही भारतीय एयरफोर्स से MI17 और चिनूक हेलिकॉप्टर पहुंच गए थे। MI17 की मदद से 15 लोगों को बाहर निकाला गया। केदारनाथ में अभी मौसम उड़ान भरने लायक नहीं है, अगर वहां मौसम ठीक होता है तो फिर से हेली बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। NDRF, SDRF वहां(केदारनाथ) मौजूद हैं, लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है..."
वायनाड: कॉलम कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राहुल ने वायनाड में राहत एवं बचाव अभियान पर बताया, "बचाव अभियान जारी है। आज यह चौथा दिन है, कल JCB की मदद से मलबा हटाया गया। हमारे साथ डॉग स्कॉयड भी मौजूद है... आर्मी, SOG, IRW आदि के साथ मिलकर हम मलबा हटाकर शवों को निकाल रहे हैं..."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में कहा, "...अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का हमारा विजन यह है कि देश के हर कोने से लोगों को अपने इलाज के लिए दिल्ली न आना पड़े। जिस तरह से दिल्ली में एम्स की सेवा है, उसी ब्रांड नाम के साथ एम्स वहां पर भी खड़ी हो। पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे बेहतरीन तृतीयक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के साथ देश के हर क्षेत्र में 17 से अधिक एम्स खोलने का प्रयास किया है... 1960-70 के दशक में हमारे सबसे बेहतरीन डॉक्टर कहते थे कि हमारे देश में वो सुविधा नहीं है जिसके लिए हम बाहर जा रहे हैं और आज पीएम मोदी ने 22 विश्वस्तरीय संस्थान बनाए हैं..."
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है' को लेकर भाजपा द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "न राहुल गांधी पहले डरे हैं, न अब डरे हैं और न आगे डरेंगे। कांग्रेस पार्टी भी न किसी से डरी है, न किसी से डरेगी और न किसी को डराएगी, हम देश के लिए काम करेंगे।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "उनकी सूचना कहां से आती है इसके कोई जानकारी नहीं है।" केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर उन्होंने कहा, "उन्होंने कल रेल हादसों के आंकड़े दिए थे और आंकड़ों के हिसाब से UPA में कितने हादसे हुए हैं और बाद कितने हादसे हुए हैं... वे एक साधारण व्यक्ति हैं, सीधी बात करते हैं। वे राजनीति कम और काम करने वाले व्यक्ति अधिक हैं।"
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव अभियान पर कहा, "पूरे उत्तराखंड में राहत-बचाव अभियान जारी है, सभी विभाग अलर्ट पर हैं। मैं खुद भी लिनचोली और गुप्तकाशी गया था। अब तक 5000 लोगों को बचाया गया है, लगभग 1000 लोग धाम पर है, अगर मौसम सही रहता है तो शाम तक लोगों को निकाल लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मदद का आश्वासन दिया है, हेलिकॉप्टर भी भेजा गया है। गृह मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी लगातार हमारे संपर्क में हैं, केंद्र सरकार से हम संपर्क में हैं। हम हर एक श्रद्धालु की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पेरिस ओलंपिक, 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर स्वप्निल कुसाले को बधाई दी।
दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है" पर कहा ," उन्होंने कहा है तो वह सही ही कह रहे होंगे। जनता जिसके साथ होती है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। राहुल गांधी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।"
अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले पर शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे दूर कभी नहीं रह सकती है। पंजाब में गरीबों में राशन वितरित करने की स्कीम को बादल साहब 2012 में लेकर आए थे, जिसके बाद इस स्कीम को केंद्र ने भी कॉपी किया था। कांग्रेस के आने के बाद लाखों की संख्या में कार्ड काटे गए... यह सामने आना चाहिए कि इसमें कौन-कौन ज़िम्मेदार है। आशु(भारत भूषण आशु) और बिट्टू की नज़दियां तो सभी जानते हैं... गरीब का राशन जिन्होंने खाया है इसकी जांच होनी चाहिए..."
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश बादल फटने की घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद बात है...हर साल हिमाचल में ऐसी आपदा आती है, यह दुखद है... प्रधानमंत्री ने खुद स्थिति का ब्यौरा लिया है और आश्वासन दिया है कि हिमाचल में राहत फंड में और मदद की जाएगी, गृह मंत्री ने भी हमें मदद का आश्वासन मिला है... यहां का काम खत्म होते ही मैं हिमाचल जाऊंगी और लोगों की मदद करूंगी..."
झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा, "... हमारे राज्य में हेमंत सोरेन को पांच महीने तक जेल में इसलिए रखा गया क्योंकि वे एक लोकप्रिय नेता है... अभी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो भाजपा लोकप्रिय नेता की छवि खराब करने की कोशिश करेगी..." केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान पर उन्होंने कहा, "जिस तरह से रेल हादसे हो रहे हैं उससे सवाल उठता है कि आप बजट का इस्तेमाल कहां कर रहे हैं? हमारे देश में अभी तक तेज़ रफ्तार ट्रेन चलाने लायक स्थिति नहीं बनी है।आप विदेश की नकल तो करते हैं लेकिन आप पहले देसी चीज़ों को दुरुस्त करें।"
देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, "पूरे प्रदेश में मौसम ठीक है, कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है। आज और कल उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है। गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच यातायात प्रभावित हुआ है, बाकी सभी रास्ते खुले हैं। केदारनाथ में सभी लोग सुरक्षित हैं... लिनचोली और भीमबली में करीब 500 लोग हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है। 4 हेलीकॉप्टर कार्य पर लगे हैं, आज हमें भारत सरकार से एक MI17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर मिला है। MI17 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से 15 लोगों को निकाला लेकिन फिर बादलों के कारण हेली बचाव बाधित हो गया... हमारा प्रयास है कि बादल छंटने पर आज ही लोगों को निकाल लिया जाएगा... SDRF, NDRF, जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं... केदारनाथ मार्ग पर कहीं भी किसी के दबे होने की सूचना नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दें..."
दिल्ली: भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...वे(राहुल गांधी) आजकल बेचैन है, उन्होंने इतना झूठ बोला है, इतनी अफवाह फैलाई है इसलिए वे बेचैन हैं। 3-4 दिन तक वे वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वे वहां पहुंचे हैं तो उन्हें बेचैनी होना स्वाभाविक है... वे पापग्रस्त हैं इसलिए जो मन आता है वह ट्वीट करते हैं। उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती।"
दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं। वे दुनिया से जाति पूछ रहे हैं और अपनी जाति बताने से भाग रहे हैं..."
हिमाचल प्रदेश: NDRF के सहायक कमांडेंट करम सिंह ने बताया, "यहां से लगभग 10-12 किमी दूर बादल फटा था... लगभग 40-42 लोगों के लापता होने की आशंका है। NDRF की दो टीमें, आर्मी, SDRF, CISF, सिविल पुलिस यहां मौजूद हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है। एम्बुलेंस भी यहां मौजूद हैं, रास्ते को साफ किया जा रहा है..."
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: मलाणा पावर प्रोजेक्ट बांध टूटने से कुल्लू में स्थित मकान और मंदिर प्रभावित हुए।
हिमाचल प्रदेश: वीडियो शिमला के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड से है, जहां बादल फटने की घटना हुई थी। बचाव अभियान जारी है।
बागडोगरा: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है...' पर कहा, "वह पहले से ही जमानत पर हैं, अगर जमानत रद्द हो जाती है तो उन्हें वैसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो कुछ नहीं होगा।"
धार-
मुंबई आगरा फोरलेन के गणपति घाट पर हादसा
ट्राला ने कार को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन में घुसा
हादसे के बाद तीनों वाहनों में लगी भीषण आग
फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
हादसे में 3 लोग घायल,इलाज जारी
धामनोद थाना का मामला
दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा
अश्निनी वैष्णव रेल मंत्री नहीं रील मंत्री, प्रचार मंत्री हैं
आए दिन जनता की तकलीफों को नजरअंदाज करते है
कोई जवाबदेही न लेते हुए वे अपना प्रचार करते हैं
रील मंत्री के पास जवाब नहीं, बजट बढ़ता जा रहा: प्रियंका
90% रेलों में जो कवच लगना चाहिए था वह अब तक लगा नहीं
टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं,वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत हटा दी गई
रेल मंत्री को लगता है वे बिना किसी जवाबदेही के काम कर सकते हैं
बिना किसी सवाल के अपनी मनमर्जी कर सकते हैं: प्रियंका चतुर्वेदी
पहले रेल मंत्रालय में ऐसा होता था तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे दिया जाता था
अंबिकापुर
मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से निकाला गया लोन
2018 में मृत हुए व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से निकाला लोन
लखनपुर के SBI बैंक से करीब 2 लाख का निकाला गया लोन
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज
घटना में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश में जुटी
खरगोन- कुकडोल हायर सेकेण्डरी स्कूल के बेटियों ने लिखा पत्र
CM डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र
स्कूल मार्ग की ढाई किलोमीटर सड़क बनाने की मांग
बरसात में कीचड़ से छात्रों को स्कूल आने जाने में हो रही परेशानी
गोगांव ब्लॉक के कुकडोल हायर सेकेण्डरी स्कूल का मामला
इंदौर
सोमवार और मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद फिर थमा तेज बारिश का दौर
गुरुवार रात को कुछ हिस्सों में हुई रिमझिम बारिश
रुक-रुक कर शहर के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
अभी तक केवल 14 इंच हुई है बारिश
सीजन के कोटे से 22 इंच कम है बारिश
अब इंदौर को अगस्त से है आस
शनिवार से आगामी 10 दिनों तक तेज बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी का सिस्टम सक्रिय होने से होगी बारिश
जबलपुर@सावन मास की शिवरात्रि आज
पिपलेश्वर महादेव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
भगवान शिव का अभिषेक कर लोग मांग रहे सुख समृद्धि का आशीर्वाद
हिंदू धर्म मे सावन की शिवरात्रि का माना जाता है विशेष महत्व
कवर्धा- चौंपी जंगल में मिला कंकाल
मशरूम तोड़ने गए ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
मौके से मिली पायल और कपड़ों से हुई पहचान
आगरपानी के सविता बैगिन के रूप में हुई पहचान
करीब 4 महीनों से लापता थी मृतिका
पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जांच शुरू की
कुकदुर थाना क्षेत्र का मामला
नर्मदापुरम- जिले में तेज बारिश का जारी
तेज बारिश के चलते तवा डेम के गेट खेले गए
तवा डेम के 5 गेट 5 फीट तक खोले गए
40 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड से छोड़ा जा रहा पानी
दोपहर 2 बजे तक सेठानी घाट पर बढ़ेगा जलस्तर
हिमाचल प्रदेश -
बादल फटने की 3 घटनाओं में 49 लापता
कुल्लू, मंडी और रामपुर में हुई थी घटना
घटना में 4 लोगों की मौत, 1 घायल
NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी
दिल्ली-
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया: राहुल
ED कभी भी कर सकती है छापेमारी: राहुल
बांहें फैलाकर इंतज़ार कर रहा हूं: राहुल
वो भी चाय-बिस्किट के साथ : राहुल गांधी
इंदौर
एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन को अवमानना का नोटिस जारी
डॉ संजय दीक्षित को कोर्ट ने दिया नोटिस
कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्रा को नहीं लौटाए असल दस्तावेज
छात्रा को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने से पहले कोर्स हुआ खत्म
कोर्स खत्म होने छात्रा ने वापस मांगे थे दस्तावेज
कॉलेज ने छात्रा को 30 लाख रुपए जमा कर दस्तावेज लेने के लिए थे निर्देश
कोर्ट ने बिना रुपए लिए दस्तावेज देने के जारी किए थे निर्देश
निर्देशों के बावजूद छात्रा को नहीं दिए थे उसके दस्तावेज
डीन को 17 सितंबर से पहले देना होगा जवाब
जबलपुर@रानी दुर्गावती विश्विद्यालय में होगी एविएशन पाठ्यक्रम की पढ़ाई
चार साल का होगा एविएशन पाठ्यक्रम
एविएशन पाठ्यक्रम के तहत बीएससी की मिलेगी छात्रो को डिग्री
आरडीविवि के साथ प्रदेश की 4 अन्य यूनिवर्सिटी में एक साथ शुरू होगा एविएशन पाठ्यक्रम
Korba Suicide News: पटरी के पास टहल रहे युवक ने…
4 hours ago