Flags Found During Checking
राजकुमार साहू, जांजगीर:
Flags Found During Checking: आचार संहिता लगते ही जांजगीर-चाम्पा जिले में प्रशासन अलर्ट हो गया है और पामगढ़ में वाहन चेकिंग के दौरान 2 गाड़ियों में झंडा और पाम्पलेट मिला, जिस पर प्रशासन ने जब्ती कर कार्रवाई की है। एक गाड़ी में बसपा के 125 झंडे थे तो दूसरी गाड़ी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के 5 सौ पाम्पलेट थे। पामगढ़ में 2 नायब तहसीलदार की टीम ने कार्रवाई की है।
Flags Found During Checking: जब्ती की कार्रवाई के बाद दोनों गाड़ी और झंडे, पाम्पलेट को पुलिस को सौंप दिया गया है, जिस पर पुलिस के द्वारा धारा 102 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें, आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन के द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है और इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।