Train Fire in Durg

Train Fire in Durg: ट्रेन में लगी भीषण आग, आउटर यार्ड में खड़ी थी ट्रेन, दमकल की गाड़ी मौजूद

Train Fire in Durg: ट्रेन में लगी भीषण आग, आउटर यार्ड में खड़ी थी ट्रेन, दमकल की गाड़ी मौजूद

Edited By :   |  

Reported By: Akash Rao

Modified Date: January 11, 2025 / 10:59 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:41 am IST

दुर्ग: Train Fire in Durg जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की लपटों को देखते हुए मौके पर पहुंची रेलवे और दमकल विभाग की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि गुड शेड यार्ड है जो दुर्ग स्टेशन में है। इस जगह पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। इसी दौरान यहां पर एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लगी है। देखते ही देखते आग इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुए दिखाई दे रहे थे। इस भीषण आग से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

Read More: Aashiqui 3 Movie Update : ‘आशिकी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ये एक्ट्रेस हुई फिल्म से बाहर, जानें कब से होगी शूटिंग शुरू… 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि तीन से अधिक फायर बिग्रेड की गांड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई है। रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी यहां पर मौजूद है। हालंकि राहत की बात ये है कि इस घटना से किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना कब हुई?

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर यह घटना हाल ही में हुई थी, जब एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लग गई। आग के कारण पूरी बोगी जलकर खाक हो गई।

इस घटना में क्या किसी को चोट आई है?

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की लपटों से काफी धुआं उठ रहा था, लेकिन किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ।

आग पर काबू पाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

आग पर काबू पाने के लिए तीन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और बचाव कार्य में जुटी थीं। रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे।

आग लगने का कारण क्या था?

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेलवे और दमकल विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और इससे पहले ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।

क्या इस घटना से ट्रेन संचालन पर कोई असर पड़ा है?

इस घटना से ट्रेन संचालन पर असर पड़ा है, लेकिन फिलहाल रेलवे ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और हादसे से संबंधित सभी जानकारी जुटाई जा रही है।
 
Flowers