सना: मध्यपूर्व एशियाई देश यमन में मंगलवार को अदन तट के पास शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटने की घटना सामने आई है, जिसमें सवार 49 लोगों की मौत हो गई और 140 से ज्यादा लोग लापता हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, नाव में 260 लोग सवार थे, इनमें से सबसे ज्यादा लोग इथियोपिया और सोमालिया के थे। शरणार्थी ईस्ट अफ्रीका से यमन जा रहे थे। ये लोग ईस्ट अफ्रीका के सोमालिया से स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3 बजे निकले थे, जो यमन से लगभग 600 किलोमीटर दूर है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें 71 लोगों को बचा लिया गया है।
IOM ने 31 महिलाओं समेत 6 बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। IOM के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल युद्ध-स्तर पर बचाव कार्य जारी है। नाव में 115 सोमाली और 145 इथियोपियाई नागरिक सवार थे। IOM के अधिकारियों ने बताया कि नाव में 115 सोमाली और 145 इथियोपियाई नागरिक सवार थे। उन्होंने बताया कि IOM की टीम को सीमित संसाधनों के साथ रेस्क्यू करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि दुखद घटना के बाद कुछ प्रवासियों का अभी भी पता नहीं चल पाया है।
At least 49 migrants have died and 140 others are missing after a boat capsized off the coast of Yemen.@UNmigration has mobilized support to help survivors, stressing that the tragedy is a reminder of the urgent need to ensure safe migration routes. https://t.co/tjzZnhIXAU
— United Nations (@UN) June 11, 2024
CG BJP New Jila Adhyakha Name: कल तय हो जायेंगे…
56 mins ago