अतुल तिवारी, होशंगाबाद:
Boys Beat Up The Minors होशंगाबाद के माखन नगर में एक बार फिर नाबालिग के साथ बेरहमी से बेल्ट से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो जिले के माखननगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिचली का है जहां 12 और 14 साल के बालकों को 4 लड़कों ने मिलकर बेल्ट से बारी-बारी से मारा। मारपीट करने वाले आरोपियों में दो बालिग और दो नाबालिग है। दोनों बालकों को धमकी दी गई कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। इसलिए दोनों बालक चुप रहे। इस मारपीट का लड़कों ने वीडियो भी बना लिया। वीडियो सामने आने के बाद मारपीट का मामला उजागर हुआ जिसके बाद परिजन ने माखननगर थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया।
Read More: Online KYC Update: बिना बैंक जाए घर बैठे अपडेट हो जाएगी KYC, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लड़के को गाड़ी पर बैठाकर लेकर गए। इस मारपीट में दोनों बालकों के पिछले हिस्से और जांघों में बेल्ट मारने से अंदरुनी चोट और निशान बन गए। पुलिस के द्वारा लापरवाही कर सामान्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया।
कमरे में किया था बंद
मिली जानकारी के अनुसार 14 साल के बालक जो कक्षा 8 वीं में पढ़ता है। 26 अगस्त दोपहर 1 से 2 बजे मैं और मेरा दोस्त खेल रहे थे। तभी दीपक मीना और चाचा राजेंद्र मीना आएं। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर जी बने है, उनकी स्थापना हो रहीं। पूजन करने चलो हमारे साथ। दोनों बालकों को आरोपी राजेंद्र मीना के खेत में बने मकान ले जाया गया। जहां दोनों को कमरे में बंद कर दिया फिर 2 नाबालिग और आ गए और चारों ने मिलकर दोनों बालकों को अपशब्द कहे। चारों ने बारी-बारी से पहले एक बालक को बेल्ट से मारा फिर दूसरे बालक को बेल्ट से मारा, जिससे दोनों के पिछले हिस्से, जांघ, पीठ मुंदी में चोटें आई।
Boys Beat Up The Minors राजेन्द्र मीना ने हमारा मारपीट करते हुए वीडियो भी बनाया है। चारों ने दोनों को धमकाया कि घर,परिवार के लोगों को बताया तो तुम्हें गणेश उत्सव के दौरान जान से खत्म कर देंगे जिससे दोनों चुप रहे। वीडियो के बाद मामला उजागर हुआ, फिर बालक ने पिता को घटना की बात बताई जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर चारों लड़कों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
5 hours ago