तुर्की: पश्चिम तुर्की में रविवार को एक यात्री बस के हाईवे से नीचे पलट जाने से 15 लोगों की मौत हो गई। बालिकेसिर प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि बस स्थानीय समयानुसार तड़के 04:40 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर) पलट गई। आपातकालीन इकाइयां मौके पर पहुंचीं। इसने कहा कि 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गवर्नर कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। तुर्की की सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रैवल कंपनी इफे तूर की बस उत्तरी तुर्की के जोंगुलडक से पश्चिम तुर्की के इजमिर जा रही थी और रास्ते में बस सड़क से फिसल गई। प्राधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।
Raipur Latest Crime News: रायपुर में मकान से 62 लाख…
10 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
11 hours agoIndia vs South africa 4th t20: भारत ने साउथ अफ्रीका…
11 hours ago