हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 15 की मौत, 17 से अधिक घायल |15 Dies and 17 Injured due to Passenger Bus Skid in Highway

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 15 की मौत, 17 से अधिक घायल

हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस! 15 Dies and 17 Injured due to Passenger Bus Skid in Highway

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 8, 2021 8:23 pm IST

तुर्की: पश्चिम तुर्की में रविवार को एक यात्री बस के हाईवे से नीचे पलट जाने से 15 लोगों की मौत हो गई। बालिकेसिर प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि बस स्थानीय समयानुसार तड़के 04:40 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर) पलट गई। आपातकालीन इकाइयां मौके पर पहुंचीं। इसने कहा कि 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Read More: नाबालिग छात्रा के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ाया शिक्षक, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, आदर्श शिक्षक का मिल चुका है पुरस्कार

गवर्नर कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का पांच अस्पतालों में इलाज चल रहा है। तुर्की की सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रैवल कंपनी इफे तूर की बस उत्तरी तुर्की के जोंगुलडक से पश्चिम तुर्की के इजमिर जा रही थी और रास्ते में बस सड़क से फिसल गई। प्राधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।

Read More: पत्नी को मारने स्पेशल ट्रिक लगाकर दिया था सायनाइड, दर्ज हुआ था दुर्घटनावश मौत का मामला, फिर ऐसे खुला राज

 
Flowers