mp 12th result: भोपाल। मध्यप्रदेश 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए है। mpbse.nic.in पर नतीजे देखें जा सकते हैं।
पढ़ें- कृष्ण भक्ति में लीन IG, मीरा की तरह बिताना चाहती हैं बाकी का जीवन, मांगा VRS
mp 12th result: 7 लाख 50 हजार छात्रों ने नामांकन दाखिल किया था। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। 52% छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। 40% विद्यार्थी हुए सेकंड डिवीजन से पास। करीब 7% विद्यार्थी हुए थर्ड डिवीजन से पास।
मंत्री इंदर सिंह परमार ने ये नतीजे जारी किए हैं। 10 के बेस्ट 5 विषयों को आधार माना गया है।
जो छात्र इस रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे 10 अगस्त mponline.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।