परमेंद्र मोहन,
एग्जीक्यूटिव एडिटर, IBC24
पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का अपना एक अलग अंदाज़ है। इस अंदाज़ को कोई मसखरी बताता है तो कोई इसे उनकी ज़मीनी राजनीति से क़रीबी रिश्ता। बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों का जमावड़ा लगा था। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी पारी खेलने से रोकने के लिए विपक्षी दलों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।
Read More : किसान बनेगी शाहरुख खान की बेटी? खेती के लिए खरीदी करोड़ों की जमीन
दूसरी ओर, इस बैठक को लेकर बेचैनी एनडीए खेमे खासकर बीजेपी में भी कम नहीं दिख रही है। कैबिनेट मंत्रियों अमित शाह, स्मृति ईरानी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सभी एक के बाद एक करके विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साध रहे हैं। सभी का मानना है कि अलग-अलग कुनबों में बंटे विपक्षी दलों के बीच एकता का सवाल ही नहीं है, इस तरह की बैठकों से कुछ भी निकलने वाला नहीं है। इस हालात में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने वाले तमाम बड़े नेताओं पर भी ये दबाव बना हुआ था कि यहां से कुछ ठोस संदेश दिया जाए। यही संदेश देने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सभी नेता एक मंच पर जुटे हुए थे, लेकिन वहां राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सीधे जो कहा, उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने पर मज़बूर हो गए।
लालू प्रसाद यादव ने भरे मंच से राहुल गांधी को अपने ख़ास अंदाज़ में शादी की नसीहत कुछ इस तरह से दी- ‘’बात तो हमलोगों की आप माने नहीं, ब्याह नहीं किए..शादी कर लेनी चाहिए थी…और अभी भी समय बीता नहीं है, शादी करिए और हमलोग बाराती चलें..शादी करिए…बात मानिए…आपकी मम्मी यही बोलती हैं…आपको हमारी बात पक्का माननी होगी…मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारी (सोनिया गांधी) बात नहीं मानता है आप लोग शादी करवाइए…’’
लालू यादव का अंदाज़ कुछ ऐसा था कि राहुल गांधी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही वायरल हो गया।
#WATCH | "You didn't listen to my advice earlier. You should have married. It is not too late even today. You must get married," says RJD leader Lalu Yadav to Rahul Gandhi during opposition leaders' press meet in Patna pic.twitter.com/T4HomIpZo5
— ANI (@ANI) June 23, 2023
बतंगड़ः हम दो, हमारे कितने….?
2 weeks ago