दमोह (मप्र), 19 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शव वाहन के लंबे समय तक इंतजार के बाद एक व्यक्ति को 65 वर्षीय अपनी मां का शव कथित तौर पर ऑटोरिक्शा में ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। महिला की शनिवार रात जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।
मृतक महिला के बेटे नारायण पटेल ने बताया कि वह अपनी मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये थे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने दावा किया कि अनुरोध के बावजूद, लंबे समय तक शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया, इसलिए परिवार ने शुरू में शव को दोपहिया वाहन पर ले जाने का फैसला किया, लेकिन किसी ने एक ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कर दी। घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन राजेश नामदेव ने कहा कि एक शव वाहन हमेशा उपलब्ध रहता है। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस मामले में, चालक को आने में देर हो गई और तब तक, परिवार शव को दूसरे वाहन में ले जा चुका था।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बतंगड़ः हम दो, हमारे कितने….?
2 weeks ago