मध्यप्रदेश की सियासत में उप चुनाव से क्विज कॉप्टीशन की शुरुआत हो गई है! | madhya pradesh by election up chunav news today blog by sudhir dandotiya

मध्यप्रदेश की सियासत में उप चुनाव से क्विज कॉप्टीशन की शुरुआत हो गई है!

मध्यप्रदेश की सियासत में उप चुनाव से क्विज कॉप्टीशन की शुरुआत हो गई है!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 04:54 PM IST
,
Published Date: July 12, 2020 1:52 pm IST

उप चुनाव में जनता के सवालों के जवाब देने के बजाए राजनेता खुद सवालों
के तीर चला रहे है ! लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय
सिंह ने सवालों की सोशल मीडिया -पर शुरू की थी !अब उप चुनाव से पहले
इसी तरीके का सिलसिला मुख्यमंत्री शिवराज ने किया है ! शिवराज सिंह ने अब
तक पूर्व कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से किसान कर्ज माफ़ी
को लेकर चार सवाल किए हैं, जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और
कांग्रेस भी सवालों की झड़ी लेकर शिवराज सिंह के सवालों का जवाब देने में
लग गई है ! यानि मध्य प्रदेश में उप चुनाव से पहले सवालों के जवाब
सवालों में आ रहे है ! क्योंकि शायद जवाब किसी के पास नहीं है !
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्ज माफ़ी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ
और कांग्रेस से सवालों की श्रृखंला शुरू की है !अब तक शिवराज कर्ज माफ़ी को
लेकर 4 सवाल पूछ चुके है जिसके जबाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी
सवाल दागना शुरू किया है !

सीएम शिवराज के अब तक के सवाल

पहला सवाल
क्या कांग्रेस ने वचन पत्र में किसानों के ₹200000 तक के कर्ज माफ होने
का वादा किया था सहकारी और राष्ट्रीय कृत बैंकों के जरिए चालू और कालातीत
ऋण माफ करने का वादा किया था,

दूसरा सवाल
ऋण माफ करने का वादा था तो सरकार बनने के बाद केवल अल्पकालीन फसल ऋण ही
माफ किये जाने की योजना क्यों बनाई

तीसरा सवाल
क्या कोई तारीख तय की थी फसल ऋण माफी की,
31 मार्च दो हजार अट्ठारह तक का समय तय किया था उसके बाद अप्रैल 2018 से
दिसंबर 2018 के बीच कर्ज लेने वाले किसानों को ऋण माफी से वंचित क्यों
किया

चौथा सवाल
जिन किसानों पर दो लाख रु से ज्यादा का कर्ज था उनका कर्ज माफ़ क्यों नहीं
किया ! कालातीत कर्ज माफ़ी का ऋण क्यों माफ़ नहीं किया ?

पूर्व सीएम कमलनाथ के जवाबी सवाल

इधर- उधर की बात करने की बजाय व क़र्ज़माफ़ी पर झूठ परोसने की बजाय
पहले मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान बताएं –
1.द्वितीय चरण के 7 लाख किसानों की ऋणमाफी की जो प्रक्रिया हमारी सरकार
में प्रारंभ हुई थी उसे वे कब तक पूरा करेंगे ?
2.तीसरा चरण जो एक जून 2020 से प्रारंभ होना था, जिसमें 6 लाख किसानों का
ऋण माफ होना था , वह कब से प्रारंभ होगा ?
3.वर्ष 2008 में 50 हजार तक का ऋण माफ करने का वादा भाजपा ने अपने
घोषणा-पत्र में किया था, क्या भाजपा ने आज तक एक भी किसान का ऋण माफ किया
?
4.मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान शिवराज जी ने 21 हजार
घोषणाएं की थीं , क्या उन्होंने देखा कि उनमें से कितनी घोषणाएं आज तक
पूरी हुई ?

– मध्य प्रदेश में उप चुनाव में जनता इन सवालों को पूछती उससे पहले
कांग्रेस और बीजेपी खुद ही सवालों के जरिए सोशल मीडिया पर लड़ाई लड़ रही
है । हालांकि इन सवालों के जवाब अब तक दोनों और से ही नहीं मिले हैं ! वहीं
सवालों के जरिए घेरने के लिए हर दिन बिना जवाब सुने नए सवाल दागे जा रहे
हैं ! सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ के सवालों की इस लड़ाई में अब और
भी बड़े चेहरे शामिल होने लगे हैं ! प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष
जीतू पटवारी ने सिंधिया के सड़कों पर उतरने को लेकर सवाल उठाए तो वहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कमलनाथ के सवाल पूछे जाने पर
कांग्रेस के बेरोजगारी भत्ता नहीं देने को सवाल पूछा है ! चुनाव जनता से
किये वायदों का हिसाब देने और जनता के सवालों जवाब देने का मंच होता है
जिसके आधार पर जनता सरकारों के काम काज की परीक्षा के आधार पर अंक देती
है ! पर मध्य प्रदेश की सियासत में यह उप चुनाव जनता के लिए नहीं बल्कि
सरकार बचाने और बनाने के लिए है लिहाजा जनता सवाल न पूछे उससे पहले ही
सवालों के जरिये जनता आरोप प्रत्यारोप की नई सियासत का यह खेल मध्य
प्रदेश में देखने को मिल रहा है !कौन बनेगा करोड़ पति की तर्ज पर सवालों
के जरिए कांग्रेस और बीजेपी सत्ता की हॉट सीट पर काबिज होने की जुगाड़
में है !

सुधीर दंडोतिया

सीनियर प्रिंसिपल करसपोंडेंट आईबीसी 24

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति IBC24 News उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार IBC24 News के नहीं हैं, तथा IBC24 News उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।