युवा सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच साल का वेतन दान करेंगी |

युवा सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच साल का वेतन दान करेंगी

युवा सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए पांच साल का वेतन दान करेंगी

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 12:48 AM IST
,
Published Date: November 15, 2024 12:48 am IST

पटना, 14 नवंबर (भाषा) बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अपने समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल का वेतन समर्पित करेंगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘सबसे युवा राजग उम्मीदवार’’ के रूप में प्रशंसा पाने वालीं चौधरी ने एक बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग ‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर’ नामक अभियान के लिए किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद ने कहा, ‘‘पांच साल के दौरान मुझे वेतन के रूप में जो पैसा मिलेगा, उसे उन लड़कियों की मदद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम के लिए खर्च किया जाएगा, जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ देती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम की शुरुआत उसी दिन हुई है जिस दिन समस्तीपुर जिले की स्थापना हुई थी। यह कदम लोगों से किए गए मेरे वादे कि मुझे वोट देकर उन्हें सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि एक बेटी मिलेगी, के अनुरूप है।’’

भाषा अनवर शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers