पटना, 24 मार्च (भाषा) अमेरिकी महावाणिज्य दूत कैथी जाइल्स डियाज ने सोमवार को बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की तथा बिहार एवं अमेरिका के बीच औद्योगिक विकास व निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।
उद्योग विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी कंपनियों के लिए बिहार में व्यापारिक अवसरों की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना था।’
बयान के मुताबिक बातचीत के दौरान बिहार के वर्तमान औद्योगिक विकास, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान महावाणिज्यदूत को बिहार में प्रमुख परियोजनाओं और विदेशी निवेश की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें पेप्सी जैसी कंपनियों के निवेश और अन्य प्रमुख उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया।
बिहार सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं और उद्योग नीतियों की विस्तृत जानकारी भी इस चर्चा का मुख्य हिस्सा रही।
महावाणिज्यदूत डियाज ने बिहार की समृद्ध होती अर्थव्यवस्था की सराहना की और राज्य में शैक्षिक सहयोग की संभावनाओं में रुचि दिखाई।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री मिश्रा ने कहा कि बिहार की संभावनाएं अपार हैं, और अब इस राज्य को लेकर धारणा तेजी से बदल रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य बिहार का है और यह राज्य औद्योगिक निवेश के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कैथी जाइल्स डियाज की यह पहली बिहार यात्रा है।
इससे पहले, अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी मुलाकात की।
भाषा अनवर आशीष
आशीष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)