बिहार के सीतामढ़ी में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत |

बिहार के सीतामढ़ी में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत

बिहार के सीतामढ़ी में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : October 15, 2024/4:21 pm IST

सीतामढ़ी, 15 अक्टूबर (भाषा) बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुप्पी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रामकृष्ण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘यह घटना 13 अक्टूबर को सुप्पी क्षेत्र के ढेंग गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद हुई। दो समूहों के बीच किसी मामूली मुद्दे पर झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति तालेवर सहनी को दूसरे समूह के लोगों ने चाकू घोंप दिया। चूंकि पुलिस मौजूद थी, इसलिए स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया और सहनी को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 13 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया।’

एसडीपीओ ने कहा, ‘बाद में 14 अक्टूबर को यह मुद्दा और बढ़ गया और दोनों समूहों के बीच मारपीट हो गई। झड़प में भगत मांझी नामक एक व्यक्ति के सिर में चोट लग गई जिसकी कल रात मौत हो गई।’

उन्होंने कहा कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के सिलसिले में अब तक 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)