Crime News
सुपौल: Bihar Crime News बिहार से एक बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिलाओं ने अपनी सास की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद अपने सास के प्राइवेट पार्ट में लोहे की खंती भी डाल दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का बड़ा खुलासा किया है।
Bihar Crime News जानकारी के अनुसार, मामला जदिया पंचायत के फुलकहा गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला की 28 मार्च को हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि हत्या को बहुत ही जघन्य तरीके से किया गया था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर इस वारदात का खुलासा किया। 50 वर्षीय महिला की हत्या का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाली मृतका की दो बहुओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों बहुओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पहले तो दोनों पुलिस को घूमाती रहीं लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई दो दोनों ने सारी सच्चाई बयां कर दी। दोनों बहूओं ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। दोनों आरोपी बहू ने बताया कि सास गुलाब देवी उन्हें हमेशा प्रताड़ित करती थी।
जिसके बाद दोनों बहू ने उनकी हत्या का प्लान बनाया। फिर बुधवार को अपनी सास गुलाब देवी के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी जान ले ली। जिसके बाद दोनों ने घर में पड़े लोहे की खंती को गुलाब देवी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया और शव को घर से ले जाकर नहर के पास स्थित मक्के के खेत में फेंक दिया। 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों बहुओं के गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।