पटना में झोपड़ी में आग लगने से दो भाइयों की झुलसकर मौत |

पटना में झोपड़ी में आग लगने से दो भाइयों की झुलसकर मौत

पटना में झोपड़ी में आग लगने से दो भाइयों की झुलसकर मौत

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 10:02 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 10:02 pm IST

पटना, 24 मार्च (भाषा) पटना के जनकपुर इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से 8 और 4 साल के दो भाइयों की कथित तौर पर झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुधीर नट के पुत्रों सनी कुमार (8) और आदित्य कुमार (4) के रूप में हुई है। यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हुई।

गौरीचक थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘झोपड़ी में आग उस समय लगी जब परिवार के सदस्य उसके भीतर सो रहे थे। आग तेजी से बगल की तीन अन्य झोपड़ियों में भी फैल गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।’

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। कुमार ने कहा कि जब तक आग पर काबू पाया गया, सुधीर नट के दोनों पुत्र की मौत हो चुकी थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया, ‘पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि आग मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती के कारण लगी…मामले की जांच की जा रही है।’

भाषा अनवर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)