Transfers in police department in Samastipur Bihar

पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा फेर बदल, अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Transfers in police department in Samastipur Bihar फिर हुए अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2023 / 02:35 PM IST
,
Published Date: January 20, 2023 2:30 pm IST

Transfers in police department in Samastipur Bihar: प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक बार फिर से अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। तत्काल प्रभाव से उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Transfers in police department in Samastipur Bihar: जारी आदेश के तहत 7 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अविलम्ब समस्तीपुर, बिहार के पुलिस पदाधिकारियों को अपने वर्तमान में पदस्थापित जगह से नवीन पदस्थापित जगह पर पहुंचना होगा। वही पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यदि उनके विरुद्ध किसी प्रकार के अपराधिक कांड दर्ज हैं अथवा विभागीय जांच कार्रवाई लंबित है। विभागीय कार्रवाई के प्रभाव से 3 वर्ष तक के काल अवधि में आते हैं या फिर मद्य निषेध के कांड में 10 वर्ष के लिए थाना अध्यक्ष के पद से वंचित हैं। इन चार बिंदुओं पर स्व घोषणापत्र प्राथमिकता के आधार पर पद पर योगदान देने से पूर्व उपस्थित करवाना अनिवार्य होगा।

Transfers in police department in Samastipur Bihar

इन अधिकारियों के हुए तबादले

– विक्रम आचार्य को प्रभारी, वीआईयू शाखा अंचल पुलिस निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
– देवेंद्र यादव को अंचल पुलिस निरीक्षक सदस्य नियुक्त किया गया है।
– कृष्णा प्रसाद को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रोसरा नियुक्त किया गया।
– अरुण कुमार रॉय को अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी नियुक्त किया गया है।
– जय कांत साब को पुलिस निरीक्षक से थाना अध्यक्ष पटोरी नियुक्त किया गया है।
– मुकेश कुमार को भी बीआईयू शाखा, अतिरिक्त प्रभार, ओएसडी पुलिस कार्यालय समस्तीपुर नियुक्त किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers