कटिहार, 11 सितंबर (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में तंत्र-मंत्र करने के आरोप में एक गांव के निवासियों द्वारा पकड़े गए तीन व्यक्तियों को बचाने की कोशिश में कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “बचाव अभियान के दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर रहे हैं।”
एसपी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोढ़ा थाना अंतर्गत खैरिया गांव के निवासी गोपाल ऋषि की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद गांव वालों ने दावा किया कि तीनों लोगों ने हाल ही में उससे कहा था कि वह जल्द ही मर जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को गांव वालों ने उन्हें काला जादू करने के संदेह में पकड़कर पिटाई कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस तीनों लोगों को गांववालों से बचाने में सफल रही।
एसपी ने कहा कि अभियान के दौरान गांव वालों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों पर हमला करने के साथ-साथ पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि भीड़ के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि वे अब खतरे से बाहर हैं।
भाषा सं अनवर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)