भागलपुर, पांच नवंबर (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है।
भागलपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार के अनुसार, यह घटना पीरपैंती इलाके में हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘एक ही परिवार के छह बच्चे आगामी छठ पर्व की तैयारियों को देखने के लिए बड़ी मोहनपुर घाट गए थे। वे अनजाने में गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन बच्चों को लोगों ने बचा लिया। तीन अन्य के शव गोताखोरों ने निकाले।’’
उन्होंने कहा कि सभी मृतक 10-15 वर्ष की आयु के थे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है, जिसने त्योहार के मौसम पर ग्रहण लगा दिया है। हम आम लोगों से सभी एहतियात बरतने और प्रशासन से सभी आवश्यक इंतजाम करने का आग्रह करते हैं।’’
भाषा रंजन प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार सरकार ने बेतिया राज की भूमि के पूर्ण अधिग्रहण…
23 hours ago