पटना, छह अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ‘एग्जिट पोल’ का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार के रूप में देखा जाना चाहिए।
दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह नरेन्द्र मोदी की पराजय है।’’
संप्रग सरकार में रेल मंत्री रहे प्रसाद के अपने मंत्रित्वकाल में हुए नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ के सिलसिले में सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश होने की संभावना है।
प्रसाद की बड़ी बेटी और लोकसभा सदस्य मीसा भारती ने ‘एग्जिट पोल’ के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैं इसे ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत के रूप में देखती हूं, जिसका हमारी पार्टी हिस्सा है। हरियाणा में ‘जनता की सरकार’ बनने जा रही है।’’
भाजपा ने लगातार दो बार हरियाणा पर शासन किया है। राज्य में मंगलवार को वोटों की गिनती होनी है। शनिवार को आए कई ‘एग्जिट पोल’ ने हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है।
भाषा अनवर नोमान शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)